दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नई मेट्रो रेल नीति 2017 को मंजूरी प्रदान की
बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की. देशभर में समान मेट्रो रेल नीति 2017 के ड्राफ्ट का प्रस्ताव बैठक में शहरी विकास मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत किया गया. शहरी विकास मंत्रालय ने नया कानून बनने तक मेट्रो परिचालन संबंधी किसी भी शहर के प्रस्ताव को विचारार्थ स्वीकार करने पर रोक लगा दी थी.
इंफोसिस के सीईओ विशाल सिक्का ने पद से इस्तीफा दिया
कंपनी के अनुसार बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने विशाल सिक्का का इस्तीफा मंजूर कर लिया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को लिखे पत्र में कंपनी सेक्रेटरी एजीएस मणीकांत ने इस बात की पुष्टि की. विशाल सिक्का के इस्तीफा के बाद शेयर मार्किट में कंपनी के शेयर गिर गए. कीमतें सात फीसदी तक गिर गईं.
बिल गेट्स वर्ष 2017 के सबसे बड़े दान दाता बने
बिल गेट्स अमेरिकी टेक्नॉलजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक हैं, उनकी गिनती दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में की जाति है. बीते 17 साल में यह उनके द्वारा दान की गई सबसे बड़ी धन राशि है. इतना दान देने के बाद भी बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं. ब्लूमबर्ग की अरबपतियों वाली लिस्ट में इनकी संपत्ति 86.1 अरब डॉलर आंकी गई है.
मशहूर फोटोग्राफर एस पॉल का निधन
मशहूर फोटोग्राफर एस पॉल का नई दिल्ली में निधन हो गया. उन्होंने वर्ष 1960 में अंग्रेजी समाचारपत्र इंडियन एक्सप्रेस के लिए काम शुरू किया और वर्ष 1989 में वहां से सेवानिवृत्त हुए. फोटोग्राफी को लेकर जब भी उनसे सवाल किया गया उन्होंने यही कहा है कि फोटोग्राफी मेरी जान है.
भारत और स्वीडन के बीच बौद्धिक संपदा समझौता ज्ञापन को मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में भारत और स्वीडन के बीच बौद्धिक संपदा अधिकारों के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी. समझौता ज्ञापन में एक ऐसी व्यापक और सुगम व्यवस्था कायम करने का प्रावधान है जिसके जरिए दोनों देश बौद्धिक संपदा अधिकारों के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए उत्कृष्ट पद्धतियों और प्रौद्योगिकी का आदान प्रदान करेंगे और साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में मिलकर काम करेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation