दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
पहली भारतीय महिला डाक्टर को गूगल ने डूडल बनाकर सम्मानित किया
अंग्रेजी शासन काल के दौरान जब शिक्षा और विशेषकर उच्च शिक्षा खास परिवार के लोगों की चीज हुआ करती थी, उस समय रुक्माबार्इ ने ऊंची शिक्षा प्राप्त करके डॉक्टरी का पेशा को अपनाया. गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें सम्मानित किया.
भारतीय रेल अगले 5 सालों में डीजल इंजन को पूरी तरह समाप्त कर देगी
केंद्रीय कोयला और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारतीय रेल अगले पांच वर्षों में डीजल इंजन को पूरी तरह समाप्त कर देगी और इनके स्थान पर बिजली इंजन का उपयोग किया जाएगा, जिसमें गति बढ़ाने पर सबसे ज्यादा जोर होगा.
ईरान ने इराक-सीरिया में आइएस पर फतह की घोषणा की
ईरान ने इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आइएस) के खिलाफ फतह की घोषणा की है. राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि आतंकी महज कुछ क्षेत्रों में सिमट कर रह गए हैं. उन्होंने टीवी पर लाइव भाषण देकर आइएस पर विजय की घोषणा की.
चीन ने तीन तीन दूर संवेदी उपग्रह लॉन्च किए
चीन ने हाल ही में तीन दूर संवेदी उपग्रह लॉन्च किए हैं, जो संबंधित व्यवसायिक उपयोग को बढ़ावा देगा. दूर संवेदी उद्योग में वो इंडस्ट्रीज शामिल होती हैं जो वायरलेस तकनीक के निर्माण से जुड़ी होती हैं. मसलन, विमानों की रडार तकनीक, सेटेलाइट फोन, वायरलेस उत्पाद आदि.
यह भी पढ़ें: नासा ने सुपरसोनिक पैराशूट का सफल परीक्षण किया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation