दुनिया की 10वीं सबसे ऊंची चोटी माउंट अन्नपूर्णा को फतह कर प्रियंका मोहिते ने अपने नाम एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. आपको बता दें कि माउंट अन्नपूर्णा की चोटी पर पहुंचने वाली प्रियंका मोहिते भारत की पहली महिला बन गई हैं. प्रियंका मोहिते ने पहाड़ के टॉप पर चढ़कर तिरंगा लहराया है.
प्रियंका मोहिते सिनजेन इंटरनेशनल लिमिटेड बायोकॉन के अनुसंधान संगठन के साथ काम करती हैं. जो दवा की खोज करती है और अन्य कंपनियों को बेचती है. बता दें कि प्रियंका दुनिया की पांचवीं सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट मकालू पर 8,485 मीटर की चढ़ाई करने वाली भारत की पहली महिला होने का रिकॉर्ड भी बना चुकी हैं.
Our colleague Priyanka Mohite scaled the peak of Mt. Annapurna, (8091 mtrs) 10th highest mountain in the world, on 16th April 2021 at 1.30pm.- first Indian woman to do so! We at @SyngeneIntl are so very proud of her 👏👏 pic.twitter.com/Eh85xy46g0
— Kiran Mazumdar-Shaw (@kiranshaw) April 19, 2021
माउंट अन्नपूर्णा?
माउंट अन्नपूर्णा नेपाल में स्थित हिमालय का एक हिस्सा है. इसकी ऊंचाई 8,000 मीटर से ज्यादा है. इससे पहले प्रियंका ने साल 2013 में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट जो कि 8,849 मीटर ऊंची है पर चढ़ाई की थी, वहीं साल 2018 में माउंट ल्होत्से, माउंट मकालू और साल 2016 में माउंट किलिमंजारो पर भी चढ़ाई की है.
इन चोटियों पर भी कर चुकी हैं चढ़ाई
महाराष्ट्र के सतारा की रहने वाली माउंट अन्नपूर्णा से पहले प्रियंका मोहिते साल 2013 में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (ऊंचाई 8,849 मीटर), साल 2018 में माउंट ल्होत्से (ऊंचाई 8,516 मीटर) और 2016 में माउंट मकालू (ऊंचाई 8,485 मीटर) और माउंट किलिमंजारो (ऊंचाई 5,894 मीटर) पर भी सफलतापूर्वकर चढ़ाई कर चुकी हैं. माउंट अन्नपूर्णा ने दुनिया की पांचवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मकालू पर चढ़ाई करने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation