अमेरिका में निवासित भारतीय मूल की मुस्लिम महिला राहीला अहमद ने 22 नवम्बर 2016 को स्थानीय चुनाव में जीत दर्ज की है. राहीला के माता-पिता क्रमश: भारत और पाकिस्तान से हैं.
राहीला अहमद के बारे में-
- राहीला ने अमेरिकी राज्य मेरीलैंड में जीत दर्ज की है.
- जहां प्रवासी-विरोधी और मुस्लिम विरोधी बयानबाजी का बोलबाला था.
- 23 वर्षीय राहीला अहमद ने लंबे समय से प्रशासन संभाल रहे व्यक्ति को 15 फीसदी वोटों के अंतर से हराया.
- इसी पद के लिए राहीला अहमद चार वर्ष पूर्व 2012 में चुनाव हार गयीं थी.
- जिस स्थान से राहीला अहमद ने जीत दर्ज की है वहां 80 फीसदी आबादी अफ्रीकी-अमेरिकी है.
- राहीला अहमद को रिपब्ल्किन राष्ट्रीय समिति के पूर्व अध्यक्ष माइकल स्टील ने अपना समर्थन दिया था.
- राहीला अहमद के अनुसार जिस दिन डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुने गए, उसी दिन मैं, एक हिजाबी युवा महिला भी, एक सावर्जनिक कार्यालय में सेवा के लिए चुनी गई'.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation