Ring of fire Solar Eclipse: अमेरिकी स्पेस एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने घोषणा की है कि 14 अक्टूबर, 2023 को संयुक्त राज्य अमेरिका में एक चक्राकार सूर्य ग्रहण देखने को मिलेगा. इस तरह के सूर्य ग्रहण को 'रिंग ऑफ फायर' ग्रहण भी कहते है.
इस अद्भुत प्राकृतिक घटना के बारें में बताते हुए नासा ने बताया कि यह ग्रहण अमेरिका के उत्तर में ओरेगॉन से लेकर दक्षिण में टेक्सास तक देखा जायेगा. यह खगोलीय घटना 2039 तक महाद्वीपीय अमेरिका में दोबारा नहीं घटित होगी.
Save the date for a solar eclipse: On Oct. 14, a "ring of fire," or annular, eclipse will travel from the U.S. Oregon coast to the Gulf of Mexico.
— NASA (@NASA) August 28, 2023
Wherever you are, you can watch it live with us: https://t.co/J9l63O2zUF pic.twitter.com/B94l2lZNqb
कैसा दिखेगा 'रिंग ऑफ फायर' सूर्य ग्रहण:
इस अनोखी भौगोलिक घटना स्थिति तब बनेगी जब चंद्रमा सूर्य के सामने से गुजरेगा, इस दौरान आकाश में में 'रिंग ऑफ फायर' जैसी स्थिति बनेगी. अपने अपेक्षाकृत छोटे आकार चंद्रमा सूर्य के सामने एक संकेंद्रित वृत्त जैसा दिखेगा, और सूर्य को ढक देगा. साथ ही सूर्य का बचा हुआ भाग प्रकाशित रहेगा, यह पूरी स्थिति 'रिंग ऑफ फायर' सूर्य ग्रहण जैसी होगी.
कहां दिखेगा यह सूर्य ग्रहण?
नासा ने घोषणा की है कि यह सूर्यग्रहण यू.एस. के उत्तरी शहर ओरेगॉन से लेकर दक्षिण में टेक्सास तक दिखेगा. साथ ही यह ओरेगॉन तट से मेक्सिको की खाड़ी तक के क्षेत्रों में दिखाई देगा. साथ ही नासा ने यह भी बताया कि लोग नासा के यूट्यूब चैनल पर इसका लाइव टेलीकास्ट देख सकते है.
इसे भी पढ़ें: ICC World Cup points Table 2023: अपडेटेड पॉइंट्स टेबल यहां देखें
ICC ODI World Cup में अब तक का सबसे कम टीम स्कोर कौन से है? जानें
ग्रहण को लाइव कवरेज देगा नासा:
इस दुर्लभ खगोलीय घटना को नासा की ओर से लाइव कवर किया जायेगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "X" (पूर्व में ट्विटर) पर अपने आधिकारिक अकाउंट पर नासा ने लिखा: "सूर्य ग्रहण की इस तारीख को ध्यान में रखें. साथ ही कहा कि 14 अक्टूबर को, एक "रिंग ऑफ फायर" ग्रहण अमेरिका में दिखाई देने वाला है.
साथ ही नासा ने यह भी स्पष्ट किया कि इस घटना की तारीख पर शीर्ष वैज्ञानिकों के साथ बातचीत भी की जाएगी. पूरे अमेरिका से टेलीस्कोप के दृश्य नासा के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किए जाएंगे. साथ ही लोग #askNASA हैश टैग की मदद से अपने सवाल भी पूछ सकते है.
On October 14, a “ring of fire” solar eclipse will appear across the western United States, as well as parts of Central and South America. This celestial phenomenon won’t occur in the continental U.S. again until 2039. Here's how to see it: https://t.co/5JsGLSBde3 pic.twitter.com/dk7EKSuY7x
— National Geographic (@NatGeo) October 12, 2023
क्या खुली आंखो से देख सकते है यह ग्रहण:
इस ग्रहण को लेकर नासा ने सलाह दी है कि ग्रहण को सीधे न देखें. नासा ने लोगों से ग्रहण देखने के लिए विशेष ऑई प्रोटेक्शन वाले उपकरण के उपयोग की सलाह दी है.
साल 2039 तक नहीं होगी ऐसी घटना:
14 अक्टूबर को दिखने वाला "रिंग ऑफ फायर" सूर्य ग्रहण पश्चिमी संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ-साथ मध्य और दक्षिण अमेरिका के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा. ऐसा ग्रहण आखिरी बार साल 2012 में यू.एस. में दिखाई दिया था और अब इस तरह की भौगोलिक घटना साल साल 2039 तक यू.एस. महाद्वीपीय क्षेत्र में दिखाई नहीं देगी.
क्या भारत में दिखेगा यह सूर्य ग्रहण?
नासा की ओर से इसके यू.एस. के उत्तरी शहर ओरेगॉन से लेकर दक्षिण में टेक्सास तक दिखने की घोषणा की गयी है. भारत में यह 'रिंग ऑफ फायर' सूर्य ग्रहण नहीं दिखाई देगा. इस बार सूर्यग्रहण पश्चिमी अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, अटलांटिका, अंटार्कटिका में दिखाई देगा.
क्या होता है सूर्य ग्रहण?
सूर्य ग्रहण एक भौगोलिक घटना है जो समय-समय पर घटित होती रहती है. जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच में आ जाता है तो पृथ्वी से सूर्य के प्रकाश वाला भाग दिखाई नहीं देता और पृथ्वी पर सूर्य का प्रकाश न पड़कर चंद्रमा की परछाई दिखाई देती है, इस स्थिति को सूर्य ग्रहण कहा जाता है.
इसे भी पढ़ें:
ICC Cricket World Cup में अब तक के सर्वोच्च टीम स्कोर कौन से है? जानें
ICC ODI World Cup में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी कौन है? जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation