शोधकर्ताओं के एक समूह ने सिकोईया नेशनल पार्क, कैलिफोर्निया की अंधेरी संगमरमर की गुफाओं में छोटे धागे जैसे सहस्त्रपाद (millipede) (गोजर) की खोज की है.
यह अध्ययन ओपन एक्सेस पत्रिका जूकीज में प्रकाशित हुआ था.
नया पाया गया सहस्त्रपाद को पृथ्वी पर पैरों वाले जीव के विकासवादी भाई इल्लाकमी पिलेनिपेस माना जा रहा है.
नए सहस्त्रपाद की मुख्य विशेषताएं:
• इस सहस्त्रपाद को इलाक्मी टोबिनी नाम दिया गया है. यह नाम इसे नेशनल पार्क सर्विस के जीवविज्ञानी बेन टोबिन के नाम से मिला है.
• इसे सिकोईया नेशनल पार्क के कई मकड़ियों, नकली बिच्छुओं और मक्खियों के साथ खोजा गया था.
• सहस्त्रपादविज्ञानियों (diplopodologists) के अनुसार, नई प्रजातियों में अपने रिश्तेदारों के 750 पैरों के मुकाबले 414 पैर हो सकते हैं.
• शरीर में 200 जहर ग्रंथियां, सिल्क स्रावित करने वाले बाल और चार लिंग समेत इसकी शारीरिक संरचना अजीब है.
• सहस्त्रपाद के घनिष्ठ रिश्तेदार सैन युआन बुटिस्टा, कैलिफोर्निया के बाहर पड़े विशालकाय बलुआ पत्थर के नीचे पाए जाते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation