न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने 4 दिसम्बर 2016 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. जॉन की ने इस्तीफ़ा देते हुए कहा कि वे राजनीति छोड़ने हेतु पद से इस्तीफ़ा दे रहे हैं.
जॉन की ने कहा कि वे अभी भविष्य में किये जाने वाले कार्यों के लिए कोई योजना नहीं बना रहे हैं लेकिन वे संसद में बने रहना चाहेंगे क्योंकि वे अपने निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव नहीं कराना चाहते.
उन्होंने इस्तीफ़ा देते समय जारी बयान में कहा कि वे सदैव नई प्रतिभा को मुख्यधारा में लाना चाहते हैं इसलिए अपने पद से इस्तीफ़ा दे रहे हैं. पचपन वर्षीय जॉन की ने 19 नवम्बर 2008 को प्रधानमंत्री पद ग्रहण किया था, वे न्यूज़ीलैण्ड के 38वें प्रधानमंत्री थे.
उनके इस्तीफे के बाद बिल इंग्लिश को नए प्रधानमंत्री के रूप में प्रबल दावेदार माना जा रहा है. वह जॉन की के मंत्रिमंडल में उप-प्रधानमंत्री हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation