घोंघे की नई प्रजाति का नाम ग्रेटा थनबर्ग के नाम पर रखा गया

Feb 26, 2020, 14:31 IST

पत्रिका 'बायोडायवर्सिटी डेटा' में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि घोंघे की यह प्रजाति कैनेओगैस्ट्रोपोडा (Caenogastropoda) समूह की है.

घोंघा
घोंघा

वैज्ञानिकों ने हाल ही में घोंघे की एक नई प्रजाति की खोज की है. यह प्रजाति तापमान-संवेदनशील प्रजातियों के परिवार का हिस्सा है. इसे क्रैसेपोट्रोपिस ग्रेथथुनबेर्गे (Craspedotropis gretathunbergae) नाम दिया गया है. वैज्ञानिकों ने यह नाम पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के सम्मान में दिया है. जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता फैलाने में ग्रेटा के प्रयासों के लिए वैज्ञानिकों ने यह निर्णय लिया.

पत्रिका 'बायोडायवर्सिटी डेटा' में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि घोंघे की यह प्रजाति कैनेओगैस्ट्रोपोडा (Caenogastropoda) समूह की है. यह प्रजाति भूमि पर रहती है और सूखे, अत्यधिक तापमान में उतार-चढ़ाव और वनों की कटाई से प्रभावित हो सकती है. नीदरलैंड्स में नेचुरल बायोडायवर्सिटी सेंटर के वैज्ञानिकों द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक घोंघे की नई प्रजाति ब्रुनेई में कुआला बेलांग फील्ड स्टडी सेंटर के करीब पाई गई.

उद्देश्य

वैज्ञानिकों का कहना है कि ग्रेटा थनबर्ग के नामकरण के पीछे उनका उद्देश्य दुनिया को ग्रेटा थनबर्ग के प्रयासों के प्रभाव और महत्व के बारे में सूचित करना है. साथ ही, मौजूदा जेनरेशन को पर्यावरण के प्रति उत्तरदायी बनाने के लिए भी यह निर्णय लिया गया है.

शोध

वैज्ञानिकों ने कहा कि नई प्रजातियों की खोज के लिए सभी काम ऐसे स्थानों पर किए गए जहां बुनियादी सुविधाएं मुश्किल से उपलब्ध थीं. उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर इंटरनेट कनेक्शन भी उपलब्ध नहीं था. यह शोध 10 दिनों तक चला.

जैव विविधता डेटा जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, वैज्ञानिकों ने इस बात पर सर्वसम्मति से वोट किया कि प्रजातियों का नाम किसे दिया जाए. प्रतिभागी शोध और नेशनल पार्क के कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि इसका नाम ग्रेटा के नाम पर रखा जाना चाहिए और अंत में इसका नाम क्रैसेपोट्रोपिस ग्रेथथुनबेर्गे रखा गया.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News