केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 05 अप्रैल 2016 को हरियाणा के पलवल में कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी एक्सप्रेस-वे) सड़क योजना के पहले चरण का लोकार्पण किया.
इस मार्ग के संचालित होने से बाहरी राज्यों से आने वाले भारी वाहनों से होने वाले प्रदूषण तथा यातायात के दबाव से दिल्ली को राहत मिलेगी.
केएमपी एक्सप्रेस-वे के बारे में -
• केएमपी के कुल प्रोजेक्ट की लंबाई 135 किलोमीटर है.
• इस प्रोजेक्ट का नवंबर 2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने सोनीपत के राई में शिलान्यास किया था.
• तैयार किए गए इस सेक्शन की कुल लंबाई लगभग 52.33 किलोमीटर है.
• इससे एनएच-2 (दिल्ली – मुम्बई) व एनएच-8 (दिल्ली – जयपुर) की आपस में कनेक्टिविटी भी शुरू हो गई है.
पृष्ठभूमि-
वर्ष 2003 में केएमपी एक्सप्रेस वे परियोजना का शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने किया था. 2200 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले इस एक्सप्रेस वे का कार्य 2003 में ही शुरू हो गया था.
इसका मकसद देश के सबसे बड़े चार राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-1, एनएच-2, एनएच-8, एनएच-10) को एक साथ जोड़ने का था. केएमपी एक्सप्रेस-वे शुरू होने से एनसी आर में 70 हजार वाहनों का दवाब कम होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation