सर्बिया के प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ग्रास कोर्ट पर ईस्टबोर्न इंटरनेशनल टूर्नामेंट का खिताब हासिल किया. वे जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू होने वाले वर्ष के तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन में प्रमुख दावेदार के रूप में उतरे हैं.
जोकोविच ने मोनफिल्स को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया. यह मैच एक घंटा 16 मिनट तक चला.
महिला एकल श्रेणी में कैरोलिना प्लिस्कोवा ने ख़िताब जीता.
जोकोविच ने दूसरे सेट में तीन ब्रेक पॉइंट बचाने के साथ मोनफिल्स की सर्विस तोड़ी. जोकोविच का अब मोनफिल्स के खिलाफ 14-0 का रिकॉर्ड हो गया है. यह जोकोविच के करिअर का 68वां एकल खिताब है.
नोवाक जोकोविच
• वे सर्बियन पेशेवर खिलाड़ी हैं.
• नोवाक जोकोविच प्रोफेशनल टेनिस एसोसिएशन द्वारा घोषित नम्बर-1 खिलाड़ी हैं.
• पूर्व स्लोवाक खिलाड़ी मरियन वाडा एवं बोरिस बेकर उनके कोच हैं.
• नोवाक अब तक 12 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत चुके हैं.
• वर्ष 2011 में तीन ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतने पर वे तीन टाइटल जीतने वाले छठे खिलाड़ी बने. उन्होंने अपना यह रिकॉर्ड 2015 में भी दोहराया.
• वे सर्बिया के पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें नम्बर-1 घोषित किया गया एवं सर्बिया के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता.
• उन्होंने वर्ष 2012, 2015 एवं 2016 में लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड फॉर स्पोर्ट्समैन ऑफ़ द इयर पुरस्कार प्राप्त किये.
• जोकोविच से पहले आंद्रे अगासी, बज, राय एमर्सन, रोजर फेडरर, लेवर, राफेल नडाल और फ्रेड पैरी करियर ग्रैंडस्लैम पूरा कर चुके हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation