टेनिस में, दुनिया के नंबर वन नोवाक जोकोविच ने 21 सितंबर, 2020 को रोम में डिएगो श्वार्ट्जमैन को हराकर, इटैलियन ओपन का रिकॉर्ड 36 वां मास्टर्स खिताब जीत लिया है.
सितंबर, 2020 में यूएस ओपन से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद ये सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी अपना पहला टूर्नामेंट खेल रहे थे. जोकोविच ने इटैलियन ओपन के फाइनल में 7-5, 6-3 से अपनी जीत दर्ज की, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे अगले सप्ताह के फ्रेंच ओपन में सुगमता से प्रवेश पा सकते हैं.
नोवाक जोकोविच ने अपने पश्चिमी और दक्षिणी ओपन खिताब जीतने के साथ ही मास्टर्स विजेता की सूची में अगस्त, 2020 में राफेल नडाल के साथ अपना स्तर बराबर कर लिया, लेकिन अब स्थिति स्पष्ट है.
फ्रेंच ओपन 27 सितंबर, 2020 से शुरू होने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है, जहां पेरिस में नडाल रिकॉर्ड 13 वें पुरुष एकल खिताब को जीतने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे.
इस इटैलियन ओपन की जीत के साथ, नोवाक जोकोविच ने अपने बचपन के आदर्श, पीट सम्प्रास को भी पीछे छोड़ दिया है और अब वे 287 सप्ताह से नंबर 1 स्थान पर कायम हैं. वे अब केवल फेडरर के 310 सप्ताह तक शीर्ष स्थान पर बने रहने के रिकॉर्ड से ही कुछ पीछे हैं.
इन खिलाड़ियों को मिले हैं सबसे अधिक मास्टर 1000 टाइटल
नोवाक जोकोविच | 36 |
राफेल नडाल | 35 |
रोजर फेडरर | 28 |
आंद्रे अगासी | 17 |
एंडी मरे | 14 |
महिला एकल - इटैलियन ओपन
रोमानिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप ने अपना पहला इटैलियन ओपन खिताब तब जीत लिया, जब फाइनल में चेक की पूर्व चैंपियन कैरोलिना प्लिसकोवा ने चोट के कारण बीच में ही खेलना छोड़ दिया.
सिमोना हालेप 6-0, 2-1 से आगे चल रही थीं, जब चेक खिलाड़ी ने खेल के 31 मिनट के बाद खेलना बंद कर दिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation