Padma Awards 2022 List: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 21 मार्च 2022 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित अलंकरण समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद समेत कई हस्तियों को साल 2022 के पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया. आपको बता दें कि हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार दिया गया.
राष्ट्रपति ने जनरल बिपिन रावत की बेटी कृतिका और तारिणी को उनका पुरस्कार दिया. वहीं पैरालंपिक रजत पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया को पद्म भूषण मिला इसके अतिरिक्त SII के एमडी साइरस पूनावाला को व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है.
इस साल कुल 128 पद्म पुरस्कार
पद्म भूषण पाने वालों में गुलाम नबी आजाद, पंजाबी लोक गायिका गुरमीत बावा (मरणोपरांत), टाटा संस के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन, पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक राजीव महर्षि, कोविड रोधी टीके ‘कोविशील्ड’ निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रमुख साइरस पूनावाला और अन्य लोग शामिल हैं. इस साल कुल 128 पद्म पुरस्कार दिए जा रहे हैं. इनमें दो युग्म पुरस्कार (युग्म पुरस्कारों को एकल पुरस्कार गिना जाता है) शामिल हैं.
दूसरा समारोह 28 मार्च को
साल 2022 के लिए कुल चार पद्म विभूषण, 17 पद्म भूषण और 107 पद्मश्री पुरस्कार दिए जा रहे हैं. आपको बात दें कि पुरस्कार पाने वालों की सूची में 34 महिलाएं हैं. इसके अतिरिक्त 13 लोगों को पद्म पुरस्कार मरणोपरांत प्रदान किये जा रहे है. दूसरा समारोह पद्म पुरस्कार देने के लिए राष्ट्रपति भवन में 28 मार्च 2022 को आयोजित होगा.
पद्म विभूषण: एक नजर में
उल्लेखनीय है कि पद्म विभूषण भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. बता दें कि पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्म श्री में प्रदान किए जाते हैं. जनरल बिपिन रावत को 31 दिसंबर 2019 को देश के पहले सीडीएस के रूप में नियुक्त किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation