केंद्र सरकार ने पैरालिंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया का राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार हेतु चयन किया है. देवेंद्र झाझरिया को संयुक्त रूप से राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. उनके साथ पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह का भी चयन किया गया है.
केंद्र सरकार ने 03 अगस्त 2017 को राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड और अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त करने वाले खिलाडियों की सूची जारी की. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उन्हें 29 अगस्त 2017 को सम्मानित करेंगे.
देवेंद्र झाझरिया के बारे में-
• देवेंद्र झाझरिया (36) जेवेलिन थ्रोअर (भाला फेंक) पैरालिंपिक खिलाडी हैं. एफ46 स्पार्द्धा में हिस्सा लेते हैं.
• उन्होंने रियो 2016 में भारत के लिए गोल्ड मैडल जीता. इसी कारण उनका चयन राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड हेतु किया गया.
• इस प्रतियोगिता में भारत को गोल्ड दिलाने वाले एकमात्र वे ही पैरालिंपिक खिलाड़ी रहे.
• वे दिव्यांग हैं. उनका एक ही हाथ है.
• देवेंद्र ने इससे पूर्व वर्ष 2004 में एथेंस में भी समर पैरालिंपिक में गोल्ड मैडल जीता. पैरालिंपिक खेलों में दो स्वनर्ण जीतने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.
• एथेंस में उन्होंने पुराने 59.77 मी के विश्व रिकॉर्ड को तोड़कर 62.15 मी जेवलिन थ्रो करके नया कीर्तिमान बनाया.
• देवेंद्र राजस्थान राज्य में चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के निवासी हैं. इनके पिता का नाम रामसिंह झाडड़िया एवं माता का नाम जीवनी देवी है.
• आठ साल की अवस्था में बिजली के करंट के कारण देवेंद्र को अपना एक हाथ गंवान पड़ा.
• वर्तमान में वह जेवलिन थ्रो में विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर के खिलाड़ी हैं.
• वर्ष 2002 में देवेंद्र ने कोरिया में आयोजित आठवीं एफईएसपीआईसी खेलों में गोल्ड मेडल जीता.
• इससे पहले मुरलीकांत पेटकर ने 1972 में जर्मनी के हीडलबर्ग पैरालिंपिक में 50 मी फ्री स्टाइल तैराकी में गोल्ड जीता.
• वर्ष 2012 में उन्हें पदम श्री से सम्मालनित किया गया. यह पुरस्कार पाने वाले वह देश के पहले पैरालिंपिक खिलाड़ी बने.
• देवेंद्र झाझरिया (36) ने वर्ष 2013 में फ्रांस के लियोन में आयोजित आईपीसी एथलेटिक्स विश्वि चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता.
• 2014 में दक्षिण कोरिया में आयोजित एशियन पैरा गेम्स और 2015 की वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने सिल्वर मेडल प्राप्त किया.
• वर्ष 2014 में ही वह फिक्की पैरा-स्पोसर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर चुने गए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation