Paytm IPO: पेटीएम (Paytm) का आईपीओ (IPO) आज यानी 8 नवंबर को लॉन्च होने वाला है. निवेशकों के पास आने वाले 10 नवंबर 2021 तक इसमें निवेश करने का मौका होगा. पेटीएम (Paytm) की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) खुल गया है. निवेशक 10 नवंबर 2021 तक आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं.
यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ (Paytm IPO) है. निवेशकों को लंबे समय से इसका इंतजार था. मौजूदा समय में IPO मार्केट में काफी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. Paytm डिजिटल लेनदेन की सुविधा प्रदान करने वाली प्रमुख फिनटेक कंपनी है.
20 मिलियन से ज्यादा मर्चेंट पार्टनर |
Paytm के पास मर्चेंट-पेमेंट मार्केट में सबसे ज्यादा ग्राहक हैं. इसके नेटवर्क में 20 मिलियन से ज्यादा मर्चेंट पार्टनर हैं. कंपनी के मुताबिक इसके ग्राहक प्रत्येक महीने 1.4 अरब रुपए का लेनदेन करते हैं. |
पेटीएम के आईपीओ की खास बातें
• पेटीएम के आईपीओ (Paytm IPO) के लिए प्राइस बैंड 2,080 रुपये से 2,150 रुपये प्रति शेयर रखा गया है.
• कंपनी ने न्यूनतम बिड लॉट साइज 6 इक्विटी शेयरों पर और उसके बाद 6 शेयरों के गुणकों में तय किया है.
• खुदरा निवेशक एक लॉट के लिए न्यूनतम 12,900 रुपये का निवेश कर सकते हैं और उनका अधिकतम निवेश 15 लॉट के लिए 1,93,500 रुपये होगा.
• कंपनी का लक्ष्य पेटीएम के इकोसिस्टम को और मजबूत करना है. इसमें उपभोक्ताओं और व्यापारियों के अधिग्रहण और रिटेंशन व उन्हें प्रौद्योगिकी और वित्तीय सेवाओं (4,300 करोड़ रुपये) तक अधिक पहुंच प्रदान करना शामिल है.
18,300 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी
Paytm की मूल कंपनी One97 Communications अपने IPO के जरिए मार्केट से 18,300 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है. कंपनी के IPO में मौजूदा शेयरधारकों द्वारा ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के अंतर्गत 8,300 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर और 10,000 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी करना शामिल है. कंपनी ने अपने शेयरों के लिए प्रति शेयर 2,080 से 2,150 रुपए का प्राइस बैंड तय किया है.
देश का सबसे बड़ा IPO
पेटीएम से पहले कोल इंडिया का IPO देश का सबसे बड़ा आईपीओ था. कोल इंडिया का आईपीओ साल 2010 में आया था. इसके जरिए कंपनी ने 15,475 करोड़ रुपये जुटाए थे. अब निवेशकों को एलआईसी के आईपीओ का भी बेसब्री से इंतजार है. आईपीओ के जरिए एलआईसी 80,000 करोड़ से 1 लाख करोड़ रुपये जुटा सकती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation