ग्लोबल फार्मास्युटिकल्स कंपनी फ़ाइज़र इंक एवं एल्लरगान प्लस द्वारा 6 अप्रैल 2016 को दोनों कम्पनियों द्वारा प्रस्तावित गठजोड़ की समाप्ति हेतु घोषणा की गयी.
160 बिलियन यू एस डॉलर के इस समझौते की समाप्ति की घोषणा अमेरिकी राजकोष विभाग द्वारा किये जाने वाली कारवाई की घोषणा के प्रेरित था.
अमेरिकी राजकोषीय विभाग द्वारा 4 अप्रैल 2016 को जारी की गयी घोषणा के अनुसार इस प्रकार की किसी भी कॉरपोरेट डील को उचित नहीं (इन्वर्जन) माना जायेगा.
इन्वर्जन का अर्थ
• इन्वर्जन का अर्थ कॉरपोरेट कम्पनियों द्वारा टैक्स बचाने के लिए नीतियों में बदलाव है.
• इसके तहत यदि कोई विदेशी कम्पनी किसी कम्पनी को खरीद लेती है तो भी टैक्स से बचा जा सकता है. इससे पहले वाली कम्पनी समाप्त हो जाएगी एवं उसकी संपत्ति नयी कम्पनी के नाम हो जाएगी.
• उपरोक्त उदाहरण के तहत न्यूयॉर्क की फ़ाइज़र एवं आयरलैंड की एल्लरगान ने नवम्बर 2015 में 160 बिलियन अमेरिकी डॉलर के विलय का प्रस्ताव रखा.
• इस विलय से फ़ाइज़र का 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर का टैक्स बच सकता था क्योंकि आयरलैंड में टैक्स की दरें अमेरिका से कम हैं.
फ़ाइज़र इंक
• यह एक अमेरिकन फार्मास्युटिकल्स कम्पनी है जिसका मुख्यालय न्यूयॉर्क में स्थित है.
• यह विश्व की सबसे बड़ी फार्मास्युटिकल्स कम्पनियों में से एक है.
• इसकी स्थापना वर्ष 1849 में चार्ल्स फ़ाइज़र एवं चार्ल्स एफ हार्ट द्वारा की गयी.
• यह इम्यूनोलॉजी, कैंसर, कार्डियोलॉजी, डायाबैटोलोजी और तंत्रिका विज्ञान में दवाओं की विस्तृत रेंज विकसित करता है.
• इसके द्वारा बनाई जाने वाली कुछ प्रसिद्ध दवाएं हैं – लिपिटर, लाइरिका, वियाग्रा एवं सेलेब्रेक्स आदि.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation