विश्व के शीर्ष मुक्केबाजों में शुमार फिलीपींस के मैनी पैकियाओ ने 11 अप्रैल 2016 को बॉक्सिंग से संन्यास लेने की घोषणा की.
अपने करियर के अंतिम और 66वें मुकाबले में उन्होंने टिम ब्रेडले को हराकर शानदार तरीके से विदाई ली.
ग्रैंड गार्डन एरेना में खेले गए अंतिम मुकाबले में 37 वर्षीय पैकियाओ ने सभी तीन कार्ड पर 116-110 के अंतर से ब्रेडले पर जीत हासिल की.
मई 2016 में अमेरिका के फ्लायड मेवेदर के खिलाफ 'सदी का मुकाबला' करार दी गई फाइट गंवाने के बाद पैकियाओ का यह पहला मुकाबला था.
वह अगले महीने मई 2016 में फिलीपींस के आम चुनावों के रुप में करियर की नई पारी की शुरुआत करेंगे.
मैनी पैकियाओ के बारे मे:
• मैनी पैकियाओ का जन्म 17 दिसंबर 1978 को किबवे, बुकिद्नों, फिलीपींस में पैदा हुआ था.
• उन्होंने 21 वर्षों तक प्रोफेशनल मुक्केबाजी करियर मे अपना योगदान दिया.
• उन्होंने अपने करियर में दस विश्व खिताब जीते.
• वे वर्ष 2015 में विश्व के सबसे अधिक भुगतान वाले दुसरे खिलाड़ी थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation