PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. इस योजना के अंतर्गत सरकर किसानों को साल में तीन किस्तों में ये राशि देती हैं. हर चार महीने के अंतराल में किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये भेजे जाते हैं.
बता दें भारत सरकार द्वारा 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है. फिलहाल, इस योजना की 11 किस्तें सरकार द्वारा भेजी जा चुकी हैं. किसान अब 12वीं किस्त का प्रतीक्षा कर रहे हैं. ये राशि किसानों के खाते में सितंबर के किसी भी तारीख को भेजी जा सकती है.
पीएम किसान योजना को लेकर बड़ा अपडेट
सरकार द्वारा हाल ही में पीएम किसान योजना को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. सरकार ने अब ई-केवाईसी कराने की तारीख बढ़ाकर 31 जुलाई तक कर दी है. बता दें इस तारीख तक ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसान 12वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं.
इस योजना का फायदा किसे नहीं मिलेगा?
यदि कोई किसान किसी संवैधानिक पद पर है, या केंद्र या राज्य सरकारों या पीएसयू के किसी भी विभाग या किसी भी सरकारी संस्था में काम करता है तो वह इस योजना का पात्र नहीं होगा.
किन पर हो सकती है करवाई?
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना में कई ऐसे केस आए हैं, जिनमें अवैध लाभार्थियों द्वारा इस योजना का गलत तरीके से लाभ उठा लिया गया. सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ अब कठोर करवाई करने जा रही है. सरकार इन लोगों को नोटिस भेज जल्द से जल्द पीएम किसान योजना के पैसे लौटाने का आदेश दिया गया है. ऐसा नहीं करने पर ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
पीएम किसान सम्मान निधि: एक नजर में
केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली यह योजना देशभर में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है. इस योजना का लाभ देशभर के 10 करोड़ से भी ज्यादा किसान ले रहे हैं. इसमें पात्र किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. इस राशि को सरकार 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation