प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार से पांच सितंबर तक रूस का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी व्लादिवोस्तोक में पूर्वी आर्थिक मंच की बैठक में भी भाग लेंगे.
विदेश मंत्रालय ने 02 सितम्बर 2019 को इसकी घोषणा की. विदेश मंत्रालय के अनुसार, इसके दो मुख्य उद्देश्यों में से एक प्रधानमंत्री को पूर्वी आर्थिक मंच में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया जाना है. वे रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ 20वीं वार्षिक द्विपक्षीय शिखर बैठक भी करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी 04 सितम्बर 2019 को व्लादिवोस्तोक पहुंचने के बाद, राष्ट्रपति पुतिन के साथ एक प्रमुख पोत निर्माण यार्ड का दौरा भी करेंगे. विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों नेता बाद में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 05 सितम्बर 2019 को सुबह कुछ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और बाद में पूर्वी आर्थिक मंच की पूर्ण बैठक में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन व्लादिवोस्तोक में होने वाली जूडो चैम्पियनशिप में भी भाग लेंगे.
समझौता होने की उम्मीद
दो दिवसीय यात्रा के दौरान भारत एवं रूस के बीच विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों में कई समझौते होने के साथ ही तेल और गैस क्षेत्र में गहरे सहयोग के लिए पांच वर्षीय खाका तैयार किए जाने की उम्मीद है.
पूर्वी आर्थिक मंच के बारे में:
रूस के शहर व्लादीवोस्टक के फार ईस्टर्न फेडरल यूनिवर्सिटी कैंपस में 4 सितंबर से 6 सितंबर पूर्वी आर्थिक मंच का आयोजन किया जा रहा है. इस मंच की स्थापना साल 2015 में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने की थी. यह मंच रूस के साथ सुदूर पूर्व में स्थित देशों के विकास तथा एशिया प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने हेतु काम करता है. यह फोरम इस साल का पांचवा आयोजन है.
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation