प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जुलाई 2021 को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से गुजरात में रेलवे की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. साथ ही ‘एक्वाटिक्स एंड रोबॉटिक्स गैलरी’ और गुजरात साइंस सिटी में स्थित ‘नेचर पार्क’ जनता को समर्पित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में कई रेलवे परियोजनाओं के साथ गांधीनगर के नवनिर्मित आधुनिक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने वाले हैं. आज शाम चार बजे निर्धारित इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा गुजरात के सीएम विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय रेल राज्य मंत्री दर्शन जरदोश समेत अन्य कई मंत्री भी शामिल होंगे.
Gujarat Science City is a place that I am very passionate about. When I served as CM, I had the opportunity to work towards developing it into a vibrant hub for encouraging science and innovation. Tomorrow, the Aquatics and Robotics Galleries and Nature Park would be inaugurated. pic.twitter.com/5wm4WR02F7
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2021
प्रधानमंत्री ने 15 जुलाई 2021 को ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने बताया, 'कल, 16 जुलाई को शाम 4.30 बजे गुजरात में अनेक परियोजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा. इसमें प्रकृति, पर्यावरण, रेलवे ओर विज्ञान से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं.
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार गांधीनगर रेलवे स्टेशन को विकसित करने में कुल 71 करोड़ रुपये का लागत है. स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधाओं का इंतजाम किया गया है. इसे दिव्यांग के प्रति विशेष सुविधाओं को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है. उनके लिए स्पेशल टिकट काउंटर, लिफ्ट, पार्किंग स्पेस आदि का इंतजाम किया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation