प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आज (26 अक्टूबर 2020) शाम 5.30 बजे दुनिया की बड़ी तेल-गैस कंपनियों के सीईओ के साथ बातचीत करेंगे. पीएमओ के मुताबिक भारत वैश्विक तेल एवं गैस क्षेत्र में महत्वपूर्ण देश है. इस सालाना कार्यक्रम का आयोजन नीति आयोग और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय कर रहा है.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने 23 अक्टूबर 2020 को एक बयान में कहा कि नीति आयोग और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय का यह इस प्रकार का पांचवां कार्यक्रम हैं. इस गोलमेज बैठक में प्रमुख तेल एवं गैस कंपनियों के करीब 45 सीईओ शामिल होंगे.
उद्देश्य
बयान के मुताबिक वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये आयोजित बैठक का उद्देश्य बेहतर गतिविधियों को समझने, सुधारों पर चर्चा करने और भारतीय तेल एवं गैस मूल्य श्रृंखला में निवेश में तेजी लाने के लिए रणनीतियों के बारे में जानकारी के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान करना है.
भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता देश
भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता देश है. बढ़ती मांग को पूरा करने के लिये साल 2030 तक यहां तेल एवं गैस क्षेत्र में 300 अरब डॉलर से अधिक निवेश होने का अनुमान है. इस लिहाज से बैठक महत्वपूर्ण है.
भारत वैश्विक तेल एवं गैस क्षेत्र में महत्वपूर्ण देश
पीएमओ के अनुसार भारत वैश्विक तेल एवं गैस क्षेत्र में महत्वपूर्ण देश है. कच्चे तेल का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता तथा चौथा सबसे बड़ा एलएनजी आयातक है. भारत के वैश्विक तेल एवं गैस मूल्य श्रृंखला में एक सक्रिय भागीदारी बनने के इरादे से नीति आयोग ने सबसे पहले साल 2016 में वैश्विक तेल एवं गैस कंपनियों के सीईओ की गोलमैज बैठक का आयोजन किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation