प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (24 सितम्बर 2020) फिट इंडिया मुहिम (Fit India Movement) की पहली वर्षगांठ के अवसर पर लोगों से संवाद करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिट इंडिया मुहिम के एक साल होने पर कई हस्तियों से बातचीत करेंगे.
धानमंत्री नरेंद्र मोदी फिट इंडिया अभियान की पहली वर्षगांठ के अवसर पर फिटनेस को लेकर जागरूकता फैलाने वाले भारतीय क्रिक्रेट टीम के कप्तान विराट कोहली, अभिनता मिलिंद सोमन और मशहूर डायटीशियन रुजुता दिवेकर के अलावा ऐसे कई लोगों से संवाद करेंगे.
Looking forward to the Fit India Dialogue, which begins at noon today, 24th September.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 24, 2020
It brings together fitness influencers and enthusiasts for a fruitful discussion on how to remain fit and healthy.
Don’t miss this one! #NewIndiaFitIndia pic.twitter.com/2cB2lpHNkU
कार्यक्रम दोपहर 12 बजे होगा
डिजिटल माध्यम से आयोजित इस ‘‘फिट इंडिया संवाद’’में प्रतिभागियों को फिटनेस और अच्छे स्वास्थ्य के बारे में प्रधानमंत्री मोदी मार्गदर्शन देंगे और अपनी फिटनेस यात्रा के अनुभव भी साझा करेंगे. कार्यक्रम दोपहर 12 बजे होगा. इसका लाइव प्रसारण भी किया जाएगा.
फिट इंडिया अभियान क्यों शुरू किया गया
प्रधानमंत्री की पहल पर शुरू किया गया फिट इंडिया संवाद भारत को ‘फिट राष्ट्र’ बनाने की योजना में नागरिकों को जोड़ने की कवायद का हिस्सा है. बयान में कहा गया कि फिट इंडिया अभियान इसलिए शुरू किया गया ताकि नागरिक मजेदार, आसान और किफायती तरीकों से फिट रह सकें और फिटनेस को भारतीयों के जीवन का अहम हिस्सा बनाया जा सके.
फिट इंडिया मूवमेंट
देश में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पिछले साल ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ की शुरुआत की गई थी. फिट इंडिया के तहत पिछले एक साल में देश में विभिन्न कार्यक्रमों जैसे.. ‘द फिट इंडिया फ्रीडम रन’, ‘प्लॉग रन’, ‘साइक्लोथॉन’, ‘फिट इंडिया वीक’, ‘फिट इंडिया स्कूल सर्टिफिकेट’ का आयोजन किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation