PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई 2022 को 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान निधि राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला में आयोजित 'गरीब कल्याण सम्मेलन' कार्यक्रम के दौरान किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि स्थानांतरण की है.
केंद्र सरकार द्वार चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) का लाभ देश के जरूरतमंद किसान ले रहे हैं. इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. इस पैसों को इन्हें सीधे उनके बैंक खाते में भेजा जाता है. किसानों को इन पैसों को 2-2 हजार रुपये की किस्त में दिया जाता है.
इससे पहले 10वीं किस्त जारी की गई
कृषि मंत्रालय ने 29 मई 2022 को एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 31 मई 2022 को शिमला से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 10 करोड़ से अधिक किसानों के लिए 11वीं किस्त जारी करेंगे. इसकी कुल रकम 21,000 करोड़ रुपये होगी. बता दें कि इसके पहले 01 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री-किसान की 10वीं किस्त जारी की गई थी.
इन्हें नहीं मिलेगी किस्त
प्रधानमंत्री किसान निधि योजना किसान परिवारों के लिए है. परिवार का अर्थ पति-पत्नी और दो नाबालिग बच्चे है. योजना के नियमों के अनुसार पीएम किसान का पैसा किसान परिवार को मिलता है यानी परिवार के किसी एक सदस्य के खाते में 6000 रुपये सालाना 2000-2000 की तीन किस्तों में सीधा बैंक खाते में आते हैं.
इसके अतिरिक्त यदि किसान परिवार में कोई टैक्स देता है तो इस योजना का लाभ उसे नहीं मिलेगा. अगर कोई किसान खेती कर रहा है, लेकिन खेत उसके नाम नहीं है तो उसे इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा. यदि खेत उसके पिता या दादा के नाम है तब भी वे इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते.
बता दें किसान होते हुए भी अगर आपको 10,000 रुपये महीने से अधिक पेंशन मिलती है, आप इस योजना के लाभार्थी नहीं हो सकते. वकील, डॉक्टर, इंजिनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट या इनके परिवार के लोग भी प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ नहीं ले सकते.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation