प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफ्रीका के साथ संबंध और मजबूत करने के लक्ष्य से महाद्वीप के चार देशों की की गयी आधिकारिक यात्रा के बाद 12 जुलाई 2016 को स्वदेश लौट आए. मोदी चार देशों के अपने दौरे के अंतिम पड़ाव केन्या की यात्रा के बाद स्वदेश लौटे. उन्होंने इससे पहले मोजाम्बिक, दक्षिण अफ्रीका और तंजानिया की यात्रा की थी.
केन्या यात्रा से संबंधित मुख्य तथ्य:
• रक्षा सहयोग पर समझौता ज्ञापन.
• अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी साझेदारी के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन.
• संशोधित दोहरा कराधान बचाव समझौते (डीटीएए).
• राजनयिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा की छूट पर द्विपक्षीय समझौता.
• राष्ट्रीय आवास नीति विकास और प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन.
• विशेषज्ञता साझा करने, भारतीय मानकों के ब्यूरो (बीआईएस) और केन्या मानकों के ब्यूरो (बीकेएस) बीच मानकीकरण और आपसी व्यापार के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन.
• लाइन ऑफ क्रेडिट (एलओसी) समझौता.
• भारत केन्या में एक कैंसर अस्पताल का निर्माण भी करेगा जिसमें गुणवत्तापरक और रियायती स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.
• भारत, केन्या का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और यहां दूसरा सबसे बड़ा निवेशक है.
• केन्या में ‘फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ का आयोजन किया जाएगा जिसमें भारत की गतिमान संस्कृति को प्रदर्शित किया जाएगा, जो केन्या के समृद्ध समाज का पहले से ही हिस्सा है.
• यूनीवर्सिटी ऑफ नैरोबी में महात्मा गांधी ग्रेजुएट लाइब्रेरी के नवीनीकरण के लिए दस लाख डॉलर के अनुदान की घोषणा की.
• दोनों पक्षों ने खेलों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिहाज से एथलेटिक्स और क्रिकेट में प्रशिक्षण के लिए कोचों के आदान-प्रदान पर सहमति जताई.
तंजानिया यात्रा से संबंधित मुख्य तथ्य:
• दोनों पक्षों ने एक समझौते पर दस्तखत किये, जिसके तहत भारत जांजीबार की जल आपूर्ति व्यवस्था के पुनर्वास और सुधार के लिए 9.2 करोड़ डॉलर की ऋण सहायता प्रदान करेगा.
• जल संसाधन प्रबंधन और विकास पर एक एमओयू समझौता हुआ.
• जांजीबार में व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना के लिए एमओयू समझौता.
• राजनयिक-आधिकारिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा छूट पर एमओयू समझौता.
• भारतीय राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम तथा लघु उद्योग विकास संगठन, तंजानिया के बीच एक समझौता शामिल है.
• दोनों देश तंजानिया के 17 शहरों के लिए दूसरी कई जल परियोजनाओं पर भी काम कर रहे हैं. बुगांडो चिकित्सा केंद्र में कैंसर रोगियों के उपचार के लिए एक भारतीय रेडियो-थरेपी मशीन लगाई जा रही है.
• दोनों देशों ने कृषि और खाद्य सुरक्षा में गहरी साझेदारी के लिए रजामंदी जताई जिसमें तंजानिया से भारत को दालों के विस्तृत निर्यात के माध्यम से साझेदारी शामिल है.
दक्षिण अफ्रीका यात्रा से संबंधित मुख्य तथ्य:
• सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी पर समझौता ज्ञापन
• पर्यटन पर समझौता ज्ञापन
• नवोन्मेष पर समझौता ज्ञापन
• कला तथा संस्कृति पर सहयोग के एक कार्यक्रम
• भारत और दक्षिण अफ्रीका ने ‘आतंकवाद का खतरा’ समस्या से निबटने के लिए हर स्तर पर व्यापक सहयोग पर राजी हुए हैं.
मोजाम्बिक यात्रा से संबंधित मुख्य तथ्य:
• खेल, मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर नियंत्रण और दालों के उत्पादन तथा व्यापार के सम्बन्ध में समझौते किए गए.
• दोनों देश कृषि, स्वास्थ्य, ऊर्जा, कौशल विकास, संसाधन विकास, सूचना प्रौद्योगिकी और सुरक्षा के क्षेत्र में भागीदारी करेंगे.
• भारत सरकार ने मोजाम्बिक सरकार को आश्वासन दिया है कि भारत जन स्वास्थ्य व्यवस्था, विशेषकर एड्स के लिए मदद जारी रखेगा.
• समझौतों में मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर काबू पाना, आतंकवादी ढांचे को मिल रहे समर्थन को कमजोर करने की दिशा में एक प्रभावशाली उपाय है.
• दोनों देशों के नेता सांसदों के बीच अधिक संपर्क पर भी सहमत हुए.
• अफ्रीका में भारत से होने वाले निवेश का एक चौथाई मोजाम्बिक में ही होता है. इसी कारण मोजाम्बिक भारतीय निवेश का प्रवेश द्वार कहा जाता है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation