अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के कार्यकारी बोर्ड ने 11 जनवरी 2017 को भारतीय सीनियर पुरूष हॉकी टीम के कप्तान पीआर श्रीजेश को अपनी एथलीट समिति का सदस्य नियुक्त किया है.
एफआईएच एथलीट समिति में आठ मौजूदा और पूर्व हॉकी खिलाड़ी शामिल हैं जिनकी भूमिका एफआईएच एवं एथलीटों के बीच संवाद स्थापित करना होता है ताकि वैश्विक संस्था की प्रक्रिया में खिलाड़ियों की भूमिका सुनिश्चित हो सके.
इस समिति की जिम्मेदारी एफआईएच एवं खिलाड़ियों के बीच संपर्क का जरिया बनने की होती है. ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वैश्विक संस्था की फैसला करने की प्रक्रिया में खिलाडि़यों की बात भी सुनी जाए.
इस समय श्रीजेश 21 जनवरी 2017 से शुरू हो रही हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) की तैयारियों में लगे हैं. इस लीग में वे उत्तर प्रदेश विजार्ड्स की ओर से खेलेगें.
श्रीजेश के बारे में:
• पीआर श्रीजेश का जन्म 8 मई 1986 को केरल में हुआ था.
• वे भारतीय पुरुष फ़ील्ड हॉकी टीम की ओर से खेलते है.
• उन्होंने हॉकी इंडिया लीग में उत्तर प्रदेश विजर्ड की ओर से खेले.
• वे वर्ष 2014 में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता.
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के बारे में:
• अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ मैदानी हॉकी तथा इनडोर मैदानी हॉकी को संचालित करने वाली अंतरराष्ट्रीय निकाय है.
• इसकी स्थापना 7 जनवरी 1924 में हुई.
• इसका मुख्यालय लुसाने, स्विट्ज़रलैंड में स्थित है.
• एफ आई एच अपने सदस्य देशों के अंतर्गत बने हॉकी महासंघों को मान्यता प्रदान करता है.
• वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ में कुल 127 सदस्य देश हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation