प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरूच (गुजरात) भादभूत बांध परियोजना का शिलान्यास किया. भादभूत बांध परियोजना का उद्देश्य नर्मदा नदी में पानी का खारापन रोकना है. परियोजना पर लगभग 4,337 करोड़ रुपये का निवेश किया जाना है. इस परियोजना के तीन साल में पूरा किए जाने अनुमान व्यक्त किया गया है.
इस बांध का निर्माण वैज्ञानिक तरीकों से किया जाएगा, जिससे यह खारे पानी को रोक सके, पेयजल उपलब्ध करा सके और मत्स्यपालन के लिए दो चैनल तैयार कर सके.
भादभूत बांध परियोजना-
भादभूत बांध परियोजना से भरूच में पेयजल की समस्या का समाधान किया जा सकेगा. इससे मत्स्यपालन में नये अवसर उपलब्ध हो सकेंगे.
समुद्री जल के खारेपन के कारण हजारों बीघा जमीन अनुर्वर हो गयी है, इसे भी उपजाऊ बनाए जाने के प्रयास किए जाएँगे.
नदी और समुद्र का पास आना मत्स्यपालन के लिए अच्छा है.
विस्तृत current affairs हेतु यहाँ क्लिक करें
भादभूत बांध के साथ ही दहेज और हजिरा के मध्य पुल का निर्माण किया जा रहा है.. इससे दोनों औद्योगिक शहरों को फायदा होगा और इनके बीच की दूरी भी कम होगी. ‘‘यह पुल हजिरा की दूरी को 20 किलोमीटर कम कर देगा. इससे ईंधन की बचत होगी और पर्यावरण के साथ समय भी बचेगा. हजिरा और दहेज के जुड़ने से ये जुड़वां औद्योगिक शहर भी बन जाएंगे.
प्रधानमंत्री ने जीएनएफसी (गुजरात नर्मदा घाटी उर्वरक कंपनी लिमिटेड) की उसके परियोजनाओं हेतु सराहना की. गुजरात नर्मदा घाटी उर्वरक कंपनी लिमिटेड के कारण नीम की फली और बीज जमा करने वाली चार लाख ग्रामीण महिलाओं को अप्रत्यक्ष रूप से मदद की है. ‘‘भरूच जीएनएफसी ने नीम के बीज और फली खरीदकर उन्हें 40 करोड़ की कमाई करने में सक्षम बनाया. यह अतिरिक्त धन है, कूड़े से प्राप्त धन’’.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘इंटेन्सिफाइड मिशन इंद्रधनुष’ अभियान शुरू किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएनएफसी (गुजरात नर्मदा घाटी उर्वरक कंपनी लिमिटेड) से सम्बंधित अन्य परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया. कोटेड यूरिया के विचार ने काद की कालाबाजारी को बंद किया है तथा किसानों को होनेवाले यूरिया की कमी के संकट को भी दूर किया है.
अंत्योदय ट्रेन को हरी झंडी-
प्रधानमंत्री ने सूरत के उधना से बिहार के जयनगर के लिये दूसरे अंत्योदय ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इस ट्रेन से बिहार और उत्तर प्रदेश से यहां आकर काम करने वालों को दिवाली और छठ पूजा में घर जाने में मदद मिलेगी. अंत्योदय एक्सप्रेस गुजरात को बिहार से जोड़ेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation