PM Modi Security breach: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल ही में पंजाब दौरे के दौरान हुई ‘सुरक्षा में चूक’ की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से कराने का अनुरोध करते हुए 10 जनवरी, 2022 को सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दायर की गई. कोर्ट ने 10 जनवरी, 2022 को एक स्वतंत्र समिति गठित करने पर सहमति व्यक्त की.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह मामले की जांच के लिए शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक पैनल का गठन करेगा. साथ ही केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा गठित समितियों के ‘सुरक्षा चूक’ मामले की जांच करने पर रोक लगा दी.
Supreme Court agrees to set up an independent committee, to be headed by a former Supreme Court judge to probe Prime Minister Narendra Modi's security breach in Ferozepur, Punjab last week. pic.twitter.com/VOGKJrMEmS
— ANI (@ANI) January 10, 2022
यह फैसला क्यों आया?
यह फैसला एक कथित 'सुरक्षा उल्लंघन' के कुछ दिनों बाद आया है, जिसके परिणामस्वरूप पीएम मोदी का काफिला पंजाब फ्लाईओवर पर 20 मिनट से अधिक समय तक रुका रहा. प्रधानमंत्री कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए राज्य का दौरा कर रहे थे.
SC के एक पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एन.वी. रमना की अगुवाई वाली बेंच ने यह भी संकेत दिया कि केंद्र और पंजाब सरकार दोनों द्वारा चल रही पूछताछ को फिलहाल रोक दिया जाना चाहिए. कोर्ट ने कहा कि वह इस मामले में विस्तृत आदेश पारित करेगी. कोर्ट ने यह पैनल SC के एक पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित किया है.
कोर्ट ने क्या कहा?
मामले में सुनवाई के बाद, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि अदालत प्रधानमंत्री के सुरक्षा उल्लंघन की जांच के लिए एक समिति का गठन करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही केंद्र और पंजाब सरकार से अपनी-अपनी जांच आगे नहीं बढ़ाने को कहा है.
जानें क्या है पूरा मामला?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के फिरोजपुर पहुंचकर कई परियोजनाओं की नीव रखने वाले थे. उन्हें इसके लिए सड़क के रास्ते से राष्ट्रीय शहीद स्मारक ले जाया जा रहा था. लेकिन कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर किसानों ने प्रदर्शन करते हुए सड़क को ब्लॉक कर लिया था. इसके चलते प्रधानमंत्री का काफिला 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर ही फंसा रहा. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी को वापस लौटना पड़ा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation