केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा एक लाख 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को मंजूरी

Mar 8, 2019, 09:43 IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल और उसकी आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में इन परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गयी.

Projects worth more than one lakh 10 thousand crores approved
Projects worth more than one lakh 10 thousand crores approved

केंद्र सरकार ने 07 मार्च 2019 को मंत्रिमंडल की बैठक में एक लाख 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 12 विभिन्न परियोजनाओं और आर्थिक सहायता को मंजूरी प्रदान की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल और उसकी आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में इन परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गयी.

प्रमुख योजनाएं जिन्हें मिली मंजूरी

  • मुंबई में परिवहन को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए 33,690 करोड़ रुपये की लागत वाली मुंबई शहरी परिवहन परियोजना फेज तीन में 24948.65 करोड़ रुपये की लागत वाले दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के विस्तार का चौथा चरण, पश्चिम बंगाल के नारायणगढ़ और ओडिशा के भद्रक के बीच 1866.31 करोड़ रुपये की लागत वाली 155 किलोमीटर लम्बी तीसरी रेलवे लाइन निर्माण परियोजना शामिल है.
  • चीनी मिलों को एथनॉल उत्पादन संयंत्र स्थापित करने के लिए दिए गये ऋण पर ब्याज सहायता के लिए 2790 करोड़ रुपये भी मंजूर किये गये हैं.
  • इसके अलावा 4500 करोड़ रुपये की लागत से देश में बंद पड़े 50 हवाई अड्डों एवं एयर स्ट्रिप के विकास, बिहार के बक्सर में 10439.09 करोड़ रुपये की लागत से 1320 मेगावाट का ताप विद्युत संयंत्र परियोजना भी शामिल है.
  • देश में संक्रामक रोग एड्स की रोकथाम में मिली सफलता को देखते हुए एड्स नियंत्रण कार्यक्रम को 2020 तक जारी रखने तथा इसके लिए 6434 करोड़ रुपये व्यय करने का निर्णय लिया गया है.
  • उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के खुर्जा में 11089.42 करोड़ रुपये की लागत से सुपर क्रिटिकल प्रौद्योगिकी आधारित 660- 660 मेगावाट क्षमता की दो बिजली उत्पादन इकाइयां स्थापित की जायेंगी. इस संयंत्र तथा मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में अमेलिया काेयला खदान के लिए 11,089.42 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की जायेगी.
  • देश में बाढ़ की रोकथाम के उपाय करने के लिए बाढ़ प्रबंधन और सीमा क्षेत्र कार्यक्रम (एफएमबीएपी) को मंजूरी दी गयी है जिसपर 3342 करोड़ रुपये की लागत आयेगी.
  • जम्मू कश्मीर में चेनाब नदी पर 624 मेगावाट की किरु पनबिजली परियोजना निर्माण को मंजूरी दी गयी है जिस पर 4287 करोड़ 59 लाख रुपये का खर्च होने का अनुमान है. स्कूली स्तर पर मिली सफलता को देखते हुये एक हजार करोड़ रुपये की लागत से 10 हजार स्कूलों में अटल टिकरिंग लैब स्थापित करने के लिए अटल नवाचर मिशन को वर्ष 2019-10 तक जारी रखने को अनुमोदित किया गया है.
  • इसके अतिरिक्त सिक्किम में लैंको तीस्ता हाईड्रो पावर लिमिटेड के अधिग्रहण एवं तीस्ता स्टेज छह एचई परियोजना को एनएचपीसी द्वारा पूरा किये जाने को भी मंजूरी प्रदान की गयी. इस पर कुल 5748.04 करोड़ रुपये की लागत आयेगी.

यह भी पढ़ें: भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने 22 जीपीएस स्टेशनों की स्थापना की

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News