सार्वजानिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक को गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) में तेज बढ़ोतरी के कारण 31 मार्च 2016 को समाप्त वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में 5367.14 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ.
पंजाब नेशनल बैंक ने वित्त वर्ष 2014-15 की समान तिमाही में 306.56 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया था. पंजाब नेशनल बैंक के निदेशक मंडल की 18 मई 2016 को हुई बैठक के बाद बैंक ने तिमाही तथा वार्षिक वित्तीय आंकड़े जारी किए.
पीएनबी के अनुसार, बैंक का सकल एनपीए 31 मार्च 2015 के 25694.86 करोड़ रुपए (कुल ऋण उठाव का 6.55 प्रतिशत) से बढ़कर 31 मार्च 2016 को 55818.33 करोड़ रुपए (12.90 प्रतिशत) पर पहुंच गया. शुद्ध एनपीए भी 4.06 प्रतिशत से बढ़कर 8.61 प्रतिशत पर पहुंच गया. एनपीए के लिए प्रावधान करने से बैंक को उपरोक्त नुकसान हुआ.
31 मार्च 2016 को समाप्त वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही के दौरान पीएनबी की कुल आमदनी भी 13455.65 करोड़ रुपए की तुलना में 1.33 प्रतिशत घटकर 13276.19 करोड़ रुपए रह गई. नुकसान में होने के कारण निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को कोई लाभांश नहीं देने का फैसला किया है. पूरे वित्त वर्ष के दौरान समग्र आधार पर बैंक को 3689.77 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. वित्त वर्ष 2014-15 में उसे 3399.60 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था. इस दौरान उसकी कुल आमदनी में 5.28 फीसदी का इजाफा हुआ. यह 54884.42 करोड़ रुपए से बढ़कर 57780.47 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation