आरबीआई ने Twitter पर बनाया विश्व रिकॉर्ड, फालोअर्स की संख्या 10 लाख के पार

Nov 23, 2020, 11:18 IST

दुनिया के सबसे शक्तिशाली अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) के ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या सिर्फ 6.67 लाख है. 

RBI Becomes First Central Bank In The World To Have One Million Twitter Followers in Hindi
RBI Becomes First Central Bank In The World To Have One Million Twitter Followers in Hindi

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ट्विटर पर ‘फालोअर्स’ की संख्या 10 लाख को पार कर गई है. यह उपलब्धि हासिल करने वाला रिजर्व बैंक दुनिया का पहला मौद्रिक प्राधिकरण हो गया है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का अलग ट्विटर हैंडल है. इस पर फालोअर्स की संख्या 1.35 लाख है.

माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर दस लाख फॉलोअर्स (Twitter followers) के साथ कम मौद्रिक ताकत वाले भारतीय रिजर्व बैंक ने अमेरिका के फेडरल रिजर्व तथा यूरोपीय केंद्रीय बैंक (यूसीबी) को पीछे छोड़ दिया है. इस तरह ट्विटर (Twitter account) पर रिजर्व बैंक सबसे लोकप्रिय केंद्रीय बैंक हो गया है.

दुनिया का पहला बैंक

रिजर्व बैंक के ट्विटर हैंडल पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक उसके फॉलोअर्स की संख्या 27 सितंबर 2020 को 9.66 लाख थी, जो 22 नवंबर 2020 को 10,00,513 हो गई. हालांकि, रिजर्व बैंक अन्य केंद्रीय बैंकों की तुलना में ट्विटर से काफी देर से जुड़ा है, लेकिन उसने सबसे तेजी से यह कामयाबी हासिल की है.

ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या

दुनिया के सबसे शक्तिशाली अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) के ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या सिर्फ 6.67 लाख है. वहीं यूरोपीय केंद्रीय बैंक के फॉलोअर्स की संख्या 5.91 लाख है. अमेरिका का केंद्रीय बैंक मार्च, 2009 में ट्विटर (Twitter) से जुड़ा था. ईसीबी (यूरोपीय केंद्रीय बैंक) अक्टूबर, 2009 से ट्विटर से जुड़ा है.

यह बैंक दूसरे स्थान पर

इस सूची में मेक्सिको का केंद्रीय बैंक दूसरे स्थान पर है. ट्विटर पर उसके फॉलोअर्स की संख्या 7.74 लाख है. बैंक ऑफ इंडोनेशिया 7.57 लाख फॉलोअर्स के साथ तीसरे स्थान पर है. फेडरल रिजर्व चौथे स्थान पर और यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) पांचवें स्थान पर है.

सूची में छठे स्थान पर सेंट्रल बैंक ऑफ ब्राजील है. ट्विटर पर उसके फॉलोअर्स 3.82 लाख है. बैंक ऑफ इंग्लैंड 3.17 लाख फॉलोअर्स के साथ सातवें स्थान पर, बैंक ऑफ कनाडा 1.80 लाख फॉलोअर्स के साथ आठवें स्थान पर, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान 1.16 लाख फॉलोअर्स के साथ नौवें स्थान पर और रिजर्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया 49,200 फॉलोअर्स के साथ दसवें स्थान पर है.

पृष्ठभूमि

मार्च 2019 में ट्विटर पर रिजर्व बैंक (Reserve Bank) के फॉलोअर्स की संख्या 3,42,000 थी, जो मार्च 2020 में दोगुना से अधिक होकर 7,50,000 हो गई. कोरोना वायरस महामारी के दौरान लगाए गए सात सप्ताह के लॉकडाउन में रिजर्व बैंक के ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या में 1.5 लाख से अधिक की वृद्धि हुई है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News