रिलायंस ने विकसित की RT-PCR किट, अब दो घंटे में मिलेगा Covid-19 टेस्ट का रिजल्ट

Oct 5, 2020, 17:00 IST

मौजूदा समय में आरटी-पीसीआर किट से कोविड-19 की जांच के परिणाम में लगभग 24 घंटे का समय लग जाता है. इसमें प्रयोगशाला में वास्तविक समय में कोरोना में मौजूद न्यूक्लिक अम्ल की पहचान की जाती है.

Reliance develops RT-PCR kit that can give Covid-19 results in 2 hours in Hindi
Reliance develops RT-PCR kit that can give Covid-19 results in 2 hours in Hindi

रिलायंस लाइफ साइंसेज ने ऐसी आरटी-पीसीआर किट विकसित की है, जो करीब दो घंटे में कोविड-19 की जांच का परिणाम दे देती है. मौजूदा समय में आरटी-पीसीआर किट से कोविड-19 की जांच के परिणाम में लगभग 24 घंटे का समय लग जाता है.

इसमें प्रयोगशाला में वास्तविक समय में कोरोना में मौजूद न्यूक्लिक अम्ल की पहचान की जाती है. रिलायंस लाइफ साइंसेज मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सब्सिडियरी है. वैज्ञानिकों ने भारत में कोरोना वायरस से 100 से अधिक जीनोम अनुक्रम का विश्लेषण करने के बाद यह आरटी-पीसीआर किट तैयार की है.

मुख्य बिंदु

•    कोरोना संक्रमण की जांच के लिए आरटी-पीसीआर किट को सबसे सही माना जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि रिलायंस के वैज्ञानिकों ने इसे आर-ग्रीन किट नाम दिया है.

•    संतोषजनक प्रदर्शन के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) से इसे तकनीकी मान्यता मिल गई है.

•    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह किट कोरोना वायरस के ई-जीन, आर-जीन और आरडीआरपी जीन को पकड़ सकती है.

•    आइसीएमआर की जांच के अनुसार, यह 98.7 प्रतिशत संवेदनशीलता और 98.8 प्रतिशत विशेषज्ञता को दिखाती है.

•    कंपनी में काम करने वाले शोध वैज्ञानिकों ने इसे पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक से तैयार किया है. इससे जांच का परिणाम आने वाला अनुमानित समय दो घंटे है.

टाटा समूह ने एक नई कोविड-19 टेस्‍ट किट तैयार की

टाटा समूह ने एक नई कोविड-19 टेस्‍ट किट तैयार की है. कंपनी ने क्‍लस्‍टर्ड रेग्‍युलरली इंटरस्‍पेस्‍ड शॉर्ट पैलिनड्रॉमिक रिपीट्स कोरोना वायरस टेस्‍ट को सीएसआईआर-इंस्‍टीट्यूट ऑफ जेनॉमिक्‍स एंड इंटिग्रेटिव बायोलॉजी के साथ मिलकर तैयार किया है. कंपनी ने कहा कि टाटा सीआरआईएसपीआर टेस्ट सीएएस-9 प्रोटीन का इस्तेमाल करने वाला दुनिया का पहला ऐसा परीक्षण है, जो सफलतापूर्वक कोविड-19 महामारी फैलाने वाले वायरस की पहचान कर लेता है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News