स्विस स्टार रोजर फेडरर ने शंघाई मास्टर्स टेनिस खिताब जीत लिया. खिताबी मुकाबले में उन्होंने स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल को हराया. मास्टर्स टेनिस खिताब 15 अक्टूबर 2017 को शंघाई में आयोजित किया गया. रोजर फेडरर दुनिया के दूसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी हैं.
पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में नडाल को स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त नडाल को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात देकर शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नमेंट अपने नाम किया. यह उनका 94वां खिताब है.
बीआइएफएल ने इंडसइंड बैंक में विलय की घोषणा की
अब तक के करियर में फेडरर ने नडाल के खिलाफ अपना 15वां मैच जीता. इस साल दोनों चार बार आमने-सामने आए. चारों बार फेडरर ने नडाल को दोयम साबित किया. इसके साथ ही फेडरर 2014 के बाद शंघाई में चैंपियन बनने में कामयाब रहे, जबकि नडाल अब तक यहां खिताब हासिल नहीं कर पाए हैं.
फेडरर के अनुसार नडाल के खिलाफ मैच खेलना हमेशा से उनके लिए गर्व की बात रही है और वह अगले साल भी उनके खिलाफ खेले जाने वाले मैच का इंतजार करेंगे.
विस्तृत current affairs हेतु यहाँ क्लिक करें
फेडरर का रिकॉर्ड इवान लेंडल के बराबर-
स्विट्जरलैंड के महान खिलाड़ी फेडरर ने इस तरह एक अन्य महान खिलाड़ी इवान लेंडल की बराबरी की और सत्र समाप्त होने से पूर्व नडाल और अपने बीच रैंकिंग के अंतर को कम किया.
19 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर ने पिछले चारों मुकाबलों में जीत दर्ज की है.
ओवरऑल रिकॉर्ड में हालांकि फेडरर के खिलाफ नडाल का पलड़ा भारी है. नडाल ने दोनों के बीच हुए मुकाबलों में 23 जीत दर्ज की है, जबकि 14 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation