अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने 4 अगस्त 2016 को रूस के 271 एथलीटों को रियो ओलिंपिक में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी है. रियो ओलिंपिक खेल 5 अगस्त से 21 अगस्त 2016 को होगा.
रूसी ओलिंपिक समिति (आरओसी) की 389 एथलीटों की टीम से 271 एथलीट रियो ओलिंपिक-2016 में हिस्सा लेगे.
जुलाई 2016 में अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) ने सभी रूसी एथलीटों को डोपिंग मामलों के तहत ओलिंपिक खेलों सहित सभी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित कर दिया था.
विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) द्वारा रूसी एथलीटों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए जाने की मांग के बावजूद आईओसी ने बाद में अपने फैसले में पूर्ण प्रतिबंध के सुझाव को नकार दिया. आईओसी ने इसकी बजाए एथलीटों के भाग्य का फैसला विभिन्न खेल महासंघों पर छोड़ दिया.
समिति के समीक्षा पैनल में जर्मनी की आईओसी एथलीट आयोग प्रधानिका क्लॉडिया बोकेल, तुर्की के आईओसी मेडिकल आयोग के अध्यक्ष उगुर एर्डेनर और स्पेन के जुआन एंटोनियो समारांच जूनियर शामिल थे, जिन्होंने प्रत्येक एथलीट पर सभी अंतर्राष्ट्रीय महासंघों के फैसले की समीक्षा की.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation