Sajan Bhanwala: भारत के ग्रीको-रोमन रेसलर साजन भानवाला (Sajan Bhanwala) ने अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत के लिए कांस्य जीतने वाले पहले ग्रीको-रोमन रेसलर बन गये है. उन्होंने यह पदक 77 किग्रा वर्ग में जीता है. उन्होंने यह पदक ग्रीको रोमन स्टाइल में जीता है. उन्होंने इस रेपेचेज मैच में यूक्रेन के दिमित्रो वासेत्स्की से बेहतर प्रदर्शन किया और पदक हासिल किया. यह प्रतियोगिता स्पेन में आयोजित की जा रही है.
भारतीय टीम में दो महिलाओं सहित छह ग्रीको-रोमन रेसलर इस गेम में भाग ले रहे है. साजन भानवाला ने लिथुआनिया के ऐस्टिस लिआगमिनास पर 3-0 से जीत के साथ शुरुआत की थी, लेकिन मोल्दोवा के एलेक्जेंड्रिन गुटु से अपना प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार गए थे.
HISTORY! 🇮🇳
— SAI Media (@Media_SAI) October 18, 2022
India's Greco Roman wrestler Sajan Bhanwala bagged a historic BRONZE 🥉 in the 77kg division at U23 #Wrestling World Championships ongoing in Pontevedra, Spain.
This is India's 1st Greco Roman medal in U23 Wrestling World Championship!
#WrestlePontevedra pic.twitter.com/1c80ozgf9x
विकास कांस्य के लिए खेलेंगे:
विकास क्रोएशिया के पावेल पुक्लावेक से तकनीकी श्रेष्ठता के कारण सेमीफाइनल में हारने के बाद 72 किग्रा में कांस्य मैच के लिए खेलेंगे. उनका सामना जॉर्जियोस थियोडोरोस सोतिरियादिस और जापान के डाइगो कोबायाशी के बीच रेपेचेज प्रतियोगिता के विजेता से होगा.
वीजा मुद्दे पर भारतीय रेसलरों को लगा झटका:
भारत को अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में बड़ा झटका लगा जब 30 सदस्यीय टीम में से 21 सदस्यों को मेजबान देश स्पेन की ओर से वीजा नहीं मिल पाया. जिससे भारत की पदक उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने स्पेन के दूतावास के इस फैसले को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
ग्रीको-रोमन स्टाइल:
ग्रीको-रोमन, ग्रीको-रोमन, क्लासिक कुश्ती या फ्रेंच रेसलिंग की एक शैली है जो दुनिया भर में प्रचलित है. ग्रीको-रोमन कुश्ती को 1896 में पहले आधुनिक ओलंपिक खेलों में शामिल किया गया था और 1904 से आयोजित ग्रीष्मकालीन ओलंपिक से हर संस्करण में शामिल किया जा रहा है.
U23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2022:
U23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन 17 से 23 अक्टूबर 2022 के मध्य पोंटेवेदरा, स्पेन में आयोजित किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता का पाँचवाँ संस्करण है.
U23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: विश्व U23 कुश्ती चैंपियनशिप 23 वर्ष से कम उम्र के एथलीटों की कुश्ती विश्व चैम्पियनशिप है और इसका आयोजन यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग द्वारा किया जाता है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत वर्ष 2017 में की गयी थी.
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया:
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) भारत में कुश्ती की शासी निकाय है. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है. वर्तमान में इसके अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह है.
इसे भी पढ़े
उल्फ क्रिस्टर्सन बने स्वीडन के नए प्रधानमंत्री, जानें उनके बारें में
Comments
All Comments (0)
Join the conversation