सत्यपाल मलिक बने मेघालय के राज्यपाल, जानें उनके बारे में सबकुछ

Aug 19, 2020, 10:33 IST

सत्यपाल मलिक को 25 अक्टूबर 2019 को गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया गया था और 03 नवंबर को उन्होंने पदभार ग्रहण किया था.

satya-pal-malik
satya-pal-malik

गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का तबादला करके उन्हें मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वहीं महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को गोवा का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. यह आदेश राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जारी किया है.

ये नियुक्ति उस दिन से अमल में आएगी जिस दिन राज्यपाल अपना कार्यभार संभालेंगे. राष्ट्रपति भवन ने एक बयान में कहा कि गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का तबादला कर उन्हें मेघालय का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

बिहार के भी रह चुके हैं राज्यपाल

बतौर राज्यपाल सत्यपाल मलिक बिहार का भी प्रभार संभाल चुके हैं. इसके बाद उन्हें साल 2018 में जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल नियुक्त किया गया. उनके गवर्नर रहते हुए कश्मीर में आर्टिकल 370 के प्रावधानों में बदलाव किया गया. इसके बाद जम्मू केंद्र शासित प्रदेश बना. इसके बाद वे गोवा में राज्यपाल बनाए गए. उनसे पहले मृदुला सिन्हा गोवा में राज्यपाल थीं.

सत्यपाल मलिक के बारे में

सत्यपाल मलिक को 25 अक्टूबर 2019 को गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया गया था और 03 नवंबर को उन्होंने पदभार ग्रहण किया था. जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद सत्यपाल मलिक को गोवा का राज्यपाल बना दिया गया था. उन्होंने मृदुला सिन्हा का स्थान लिया था.

सत्यपाल मलिक 21 अप्रैल 1990 से 10 नवंबर 1990 तक केंद्रीय राज्यमंत्री (संसदीय और पर्यटन) रह चुके हैं. वे 1980-84 और 1986 से 1989 तक राज्यसभा सांसद और 1989 से 1990 के बीच लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं. सत्यपाल मलिक ने बीएससी और एलएलबी की पढ़ाई मेरठ यूनिवर्सिटी से की है.

उन्हें साल 2018 में कुछ महीनों के लिए ओडिशा का अतिरिक्त प्रभार राज्यपाल भी दिया गया था. मलिक ने 1989 से 1991 तक अलीगढ़ संविधान सभा का प्रतिनिधित्व किया है. वे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं.

वे साल 1998 में सबसे पहले अलीगढ़ से चुनकर संसद पहुंचे थे. इसके बाद 20 फरवरी 2004 को सत्यपाल मलिक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुये थे. सत्यपाल मलिक का जन्म 25 दिसंबर 1952 को हुआ था.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News