जस्टिस अरिजीत पसायत की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट द्वारा काले धन पर गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने 2 मार्च 2017 को कहा कि अब तक काले धन के रूप में 70 हज़ार करोड़ रुपये जब्त किये जा चुके हैं.
इस राशि में 16 हजार करोड़ रुपये वह भी शामिल हैं जो एक जांच द्वारा पाए गये. इस जांच में पाया गया कि भारतीय लोगों द्वारा विदेशों में पैसा भेजा जा रहा था. आर्थिक और वित्तीय मामलों पर काम करने वाली कई सरकारी एजेंसियों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद जस्टिस पसायत ने ये जानकारी दी
जस्टिस अरिजीत पसायत ने कटक में आयोजित एक उच्च-स्तरीय बैठक में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एसआईटी को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह राशि और बढ़ सकती है.
जस्टिस पसायत ने बताया कि समिति अपनी छठी रिपोर्ट अप्रैल 2017 में सुप्रीम कोर्ट को सौंप देगी. जस्टिस पसायत ने कहा कि एसआईटी द्वारा काले धन के सृजन की जांच करने के लिए अपनी अंतरिम रिपोर्ट के माध्यम से पिछले दो वर्षों में कई सिफारिशें की गई हैं. इनमें से कई सिफारिशों को सरकार द्वारा मान भी लिया गया है. हालांकि कुछ सिफारिशें काले धन पर शिकंजा कसने के लिए सक्रिय विचाराधीन हैं.
काले धन पर एसआईटी
सुप्रीम कोर्ट द्वारा 1 मई 2014 को काले धन पर एसआईटी गठित की गयी. इसका गठन भारत और विदेशों में मौजूद काले धन का पता लगाने के लिए किया गया. सुप्रीम कोर्ट ने सेवानिवृत जज एमबी शाह को इसका चेयरमैन तथा सेवानिवृत जज अरिजीत पसायत को वाईस-चेयरमैन बनाया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation