हॉलीवुड की फिल्म द ब्लैक प्रिंस को 3 मई 2017 को 50वें वार्षिक वर्ल्ड फेस्ट ह्यूस्टन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कृत किया गया. इस फिल्म में भारतीय अभिनेत्री शबाना आज़मी एवं पंजाबी गायक सतिंदर सरताज अभिनेता की भूमिका में हैं.
यह फिल्म पंजाब के अंतिम राजा महाराज दलीप सिंह के मार्मिक जीवन पर आधारित है. फिल्म की कहानी उनके एवं उस समय की ब्रिटिश क्वीन विक्टोरिया के संबंधों पर आधारित है. दलीप सिंह को पर्थशायर के ब्लैक प्रिंस के नाम से भी जाना जाता है.
सतिंदर सरताज ने इस फिल्म से बतौर अभिनेता अपना करियर आरंभ किया. इससे पहले उन्होंने पंजाबी गानों में अपनी आवाज़ दी है एवं वीडियो में अभिनय किया है. फिल्म में जहां सतिंदर सरताज महाराजा दलीप सिंह का किरदार निभा रहे हैं वहीँ शबाना आज़मी रानी जिंदन के किरदार में नज़र आयेंगी.
इनके अतिरिक्त इस फिल्म में जैसन फ्लेमिंग, अमंदा रूट, कीथ डफी, डेविड एसेक्स ओबीई, कनाडा के एक्टर रुप मैगन एवं सोफी स्टेवेंस शामिल हिं. यह फिल्म ब्रिटेन एवं भारत में रिलीज़ की गयी.
वर्ल्ड फेस्ट ह्यूस्टन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल विश्व का सबसे बड़ा स्वतंत्र फिल्म फेस्टिवल है.
ह्यूस्टन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल
• इसकी स्थापना 50 वर्ष पहले सिनेमा आर्ट्स के रूप में 1961 में हुई थी. वर्ष 1968 में इसे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल घोषित किया गया.
• इसकी स्थापना प्रसिद्ध प्रोड्यूसर एवं डायरेक्टर हंटर टॉड द्वारा की गयी.
• इसका उद्देश्य सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देना तथा सांस्कृतिक आत्मीयता को बढ़ावा देना है.
• अब तक इस फेस्टिवल में 2006 से 37 देशों की 4500 श्रेणियों में एंट्री आ चुकी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation