शहाबुद्दीन चुप्पू चुने गए बांग्लादेश के नए राष्ट्रपति, जानें जज से शीर्ष पद तक पहुँचने का सफ़र
बांग्लादेश में मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू को निर्विरोध देश का 22वां राष्ट्रपति चुना गया है. 74 वर्षीय चुप्पू राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद की जगह लेंगे. बांग्लादेश के सबसे लंबे समय तक राष्ट्रपति रहने वाले अब्दुल हामिद का कार्यकाल 23 अप्रैल को समाप्त होगा.

Mohammad Shahabuddin Chuppu: बांग्लादेश में मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू को निर्विरोध देश का 22वां राष्ट्रपति चुना गया है. मुख्य चुनाव आयोग ने पूर्व न्यायाधीश और स्वतंत्रता सेनानी मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू के नाम की घोषणा की है.
74 वर्षीय चुप्पू राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद की जगह लेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त काज़ी हबीबुल अवल ने बांग्लादेश के निर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में चुप्पू के नाम की घोषणा की है.
बांग्लादेश के मुख्य विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति के पद के लिए किसी भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की थी, जिस कारण शहाबुद्दीन चुप्पू का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा था.
Mohammad Shahabuddin Chuppu has been declared as the next president-elect of Bangladesh by the country’s Election Commission https://t.co/sWJN72J1ik pic.twitter.com/O0QwEnktGl
— Al Jazeera English (@AJEnglish) February 13, 2023
कौन है मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू?
मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू ने जिला और सत्र न्यायाधीश के रूप में अपनी सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने स्वतंत्र भ्रष्टाचार विरोधी आयोग के आयुक्त के रूप में कार्य किया था.
जिसके बाद वह पॉलिटिक्स में आये और अवामी लीग एडवाइजरी काउंसिल के सदस्य बने. राष्ट्रपति बनने के बाद उन्हें पार्टी के पद को छोड़ना पड़ेगा.
चुप्पू का जन्म 10 दिसंबर 1949 को तत्कालीन पूर्वी बंगाल, डोमिनियन ऑफ पाकिस्तान (वर्तमान बांग्लादेश) के पबना जिले में हुआ था. चुप्पू की पत्नी रेबेका सुल्ताना बांग्लादेश सरकार की पूर्व संयुक्त सचिव हैं.
पश्चिमोत्तर पबना जिले में जन्मे चुप्पू 1960 के दशक के अंत और 1970 के दशक की शुरुआत में अवामी लीग के छात्र और युवा विंग के नेता थे.
वर्ष 1996 के चुनावों में अवामी लीग के सत्ता में लौटने पर चुप्पू ने बंगबंधु हत्याकांड के समन्वयक के रूप में कार्य किया था.
बांग्लादेश के संस्थापक की हत्या के विरोध में जेल गए:
चुप्पू बांग्लादेश के 1971 के मुक्ति संग्राम का भी हिस्सा था और बांग्लादेश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की हत्या के बाद विरोध करने के लिए गिरफ्तार किया गया था. उन्हें 1982 में देश की न्यायिक सेवा में शामिल किया गया था.
हामिद सबसे लंबे समय से है राष्ट्रपति:
बांग्लादेश के सबसे लंबे समय तक राष्ट्रपति रहने वाले अब्दुल हामिद का कार्यकाल 23 अप्रैल को समाप्त होगा. बांग्लादेश के संविधान के अनुसार उन्हें तीसरे कार्यकाल के लिए नहीं चुना जा सकता है. अवामी लीग के वरिष्ठ नेता और सात बार के विधायक हामिद पिछले दो चुनावों में बांग्लादेश के राष्ट्रपति चुने गए थे. उन्होंने 24 अप्रैल, 2018 को अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली.
इसे भी पढ़े:
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS