One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें साइक्लोन गेब्रियल, साइप्रस के नए राष्ट्रपति, रेयाना बरनावी और ललिता लाजमी आदि को सम्मलित किया गया है.
1. प्रसिद्ध चित्रकार व दिवंगत अभिनेता-फिल्म निर्माता गुरु दत्त की बहन, जिनका हाल ही में निधन हो गया है-ललिता लाजमी
2. किसे जनवरी 2023 के लिए ICC महिला प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुना गया है- ग्रेस स्क्रिवेंस (इंग्लैंड)
3. नई दिल्ली में 22वें भारत रंग महोत्सव-2023 का उद्घाटन किस केन्द्रीय मंत्री ने किया- अर्जुन राम मेघवाल
4. साइक्लोन गेब्रियल को देखते हुए किस देश ने नेशनल इमरजेंसी की घोषणा की है-न्यूजीलैंड
5. सऊदी अरब की पहली महिला अंतिरक्षयात्री कौन है, जिन्हें इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के एक मिशन में शामिल किया गया है-रेयाना बरनावी
6. डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग ग्रुप (DEWG) की तीन दिवसीय बैठक का आयोजन कहाँ किया जा रहा है- लखनऊ, उत्तर प्रदेश
7. किस कंपनी की चीफ बिज़नेस ऑफिसर, मारनी लवीन ने 13 साल बाद कंपनी से इस्तीफा दे दिया- मेटा
8. भारत के किस आईआईटी के छात्रों ने दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में गोल्ड मेडल जीता है- आईआईटी इंदौर
यह भी पढ़ें:-
बांग्लादेश के नए राष्ट्रपति चुने गए शहाबुद्दीन चुप्पू
न्यूजीलैंड ने नेशनल इमरजेंसी की घोषणा की साइक्लोन गेब्रियल के चलते
Comments
All Comments (0)
Join the conversation