ICC POTM: युवा शुभमन गिल ने जीता यह ICC अवॉर्ड, इंग्लैंड की इस खिलाड़ी ने भी रचा इतिहास

भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को वनडे और T20 फॉर्मेट में शानादर प्रदर्शन के लिए जनवरी महीने के ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया गया है. शुभमन गिल को जनवरी-स्पेशल परफॉरमेंस के लिए मिला यह अवार्ड.

युवा शुभमन गिल ने जीता यह ICC अवॉर्ड
युवा शुभमन गिल ने जीता यह ICC अवॉर्ड

ICC Men's Player of the Month: भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को वनडे और T20 फॉर्मेट में शानादर प्रदर्शन के लिए जनवरी महीने के ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

जनवरी महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के अन्य दावेदारों में गिल के हमवतन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे थे, लेकिन गिल ने दोनों खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए यह अवार्ड जीता.

शुभमन गिल का जनवरी-स्पेशल परफॉरमेंस:

तीन शानदार शतक: गिल ने जनवरी माह में व्हाइट-बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए यह शानदार सम्मान हासिल किया, जिसमें उनके तीन शानदार शतक भी शामिल है.

डबल सेंचुरी: हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए गिल ने 149 गेंदों पर 208 रनों की मैराथन पारी खेली थी. इसके साथ ही वह वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर भी बने थे.

हैट्रिक सिक्सेस: अपनी दोहरे शतक की मैराथन पारी के दौरान गिल ने लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर लगातार तीन छक्कों के साथ अपना दोहरा शतक जड़ा था. इस पारी के दौरान उन्होंने 19 चौके और नौ शानदार छक्के लगाये थे. हैट्रिक सिक्सेस के साथ दोहरा शतक लगाने वाले वह दुनिया के पहले क्रिकेटर बने थे.

डबल सेंचुरी वाले पांचवें भारतीय बने: युवा बल्लेबाज शुभमन गिल, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा (तीन बार) और ईशान किशन के बाद वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बन गए. 

तीनों फ़ॉर्मेट में बने शतकवीर: न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में तीसरे T20I मैच में गिल नें सिर्फ 63 गेंदों पर 126* रनों की शानदार पारी खेली. इसके साथ ही वह सुरेश रैना, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, और विराट कोहली के साथ, तीनों इंटरनेशनल फ़ॉर्मेट में शतक बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए.

ICC विमेंस प्लेयर ऑफ़ द मंथ:

इंग्लैंड की युवा सनसनी ग्रेस स्क्रिवेंस (Grace Scrivens) को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए जनवरी 2023 के लिए ICC महिला प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुना गया है. 

स्क्रिवेंस ने इस अवार्ड की दौड़ में ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी फोबे लिचफील्ड और बेथ मूनी को पीछे छोड़ते हुए यह अवार्ड जीता. साथ ही स्क्रिवेंस महिला वर्ग में यह अवार्ड पाने वाली सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गयी है.

ग्रेस स्क्रिवेंस अभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनकैप्ड है, उन्होंने पिछले महीने U19 महिला T20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड का नेतृत्व किया था. इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था.

ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ' विनर लिस्ट: 

माह  विमेंस विनर  मेंस विनर 
अगस्त-2022 ताहलिया मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)   सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे)
सितंबर-2022 हरमनप्रीत कौर (भारत)  मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)
अक्टूबर-2022  निदा डार (पाकिस्तान) विराट कोहली (भारत)
नवम्बर-2022 सिदरा अमीन (पाकिस्तान) जोस बटलर (इंग्लैंड) 
दिसम्बर-2022  एशले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया) हैरी ब्रूक (इंग्लैंड)
जनवरी-2023 ग्रेस स्क्रिवेंस (इंग्लैंड) शुभमन गिल (भारत)

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड:

यह अवार्ड प्रत्येक महीने इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले महिला और पुरुष खिलाड़ियों को दिया जाता है. इस अवार्ड की शुरुआत शुरुआत जनवरी 2021 में की गयी थी. 

इसे भी पढ़े:

WPL Auction: यहाँ देखें विमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट

Eoin Morgan retirement: इयोन मोर्गन ने क्रिकेट को कहा अलविदा, इन दो रिकॉर्ड में रहे नंबर वन

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play