1. Home
  2. Hindi
  3. Eoin Morgan retirement: इयोन मोर्गन ने क्रिकेट को कहा अलविदा, इन दो रिकॉर्ड में रहे नंबर वन

Eoin Morgan retirement: इयोन मोर्गन ने क्रिकेट को कहा अलविदा, इन दो रिकॉर्ड में रहे नंबर वन

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान इयोन मोर्गन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है. इयोन मॉर्गन के नेतृत्व में वर्ष 2019 में इंग्लैंड एकदिवसीय क्रिकेट का वर्ल्ड चैंपियन बना था. 

इयोन मोर्गन ने क्रिकेट को कहा अलविदा, इन दो रिकॉर्ड में रहे नंबर वन
इयोन मोर्गन ने क्रिकेट को कहा अलविदा, इन दो रिकॉर्ड में रहे नंबर वन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है. मॉर्गन ने 2019 में इंग्लैंड को 50 ओवर के विश्व कप में शानदार जीत दिलाई थी.  

उन्होंने रिकॉर्ड 126 एकदिवसीय और 72 T20 में इंग्लैंड की कप्तानी की. दोनों प्रारूपों में कप्तान के रूप में उन्होंने 118 मैचों में इंग्लैंड को जीत दिलाई है.

मोर्गन ने ट्वीट सन्देश में क्या कहा?

इयोन मोर्गन ने एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि ''बहुत विचार-विमर्श के बाद, मेरा मानना ​​है कि अब उस खेल से दूर होने का सही समय है जिसने मुझे इतने वर्षों में बहुत कुछ दिया है, मैं निस्संदेह पेशेवर क्रिकेट खेलने के रोमांच और चुनौतियों को याद करूंगा''. 

इंग्लैंड को बनाया था चैंपियन:

इयोन मॉर्गन के नेतृत्व में वर्ष 2019 में इंग्लैंड एकदिवसीय क्रिकेट का वर्ल्ड चैंपियन बना था. जो उनके और उनके देश के लिए एक सबसे बड़ी उपलब्धि थी. इससे पहले इंग्लैंड कभी भी एकदिवसीय क्रिकेट का वर्ल्ड कप नहीं जीता था. मोर्गन के बाद जोस बटलर इंग्लिश टीम की अगुवाई कर रहे हैं. 

वेस्ट इंडीज में खेले गए 2010 आईसीसी विश्व T20 टूर्नामेंट में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी, इयोन मोर्गन उस टीम का हिस्सा थे.

इयोन मॉर्गन का करियर:

इयोन मॉर्गन ने रिकॉर्ड 126 एकदिवसीय और 72 T20 में इंग्लैंड की कप्तानी की.  दोनों प्रारूपों में कप्तान के रूप में उन्होंने 118 मैचों में इंग्लैंड को जीत दिलाई है, यह भी एक रिकॉर्ड है. 

इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक ODI रन (6,957) का रिकॉर्ड इयोन मॉर्गन के पास ही है. साथ ही उन्होंने इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक T20I रन (2,458) बनाने वाले भी खिलाड़ी है.   

इयोन मॉर्गन के नाम ODI और T20 दोनों प्रारूपों में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड भी है.

इयोन मॉर्गन ने अपना वनडे डेब्यू स्कॉटलैंड के खिलाफ 05 अगस्त 2006 को किया था. उन्होंने अपना आखिरी वनडे नीदरलैंड के खिलाफ 19 जून, 2022 को खेला था. 

इयोन मॉर्गन ने अपना टेस्ट क्रिकेट डेब्यू लॉर्ड्स में बांग्लादेश के खिलाफ 27 मई, 2010 को किया था, उन्होंने अपना लास्ट टेस्ट दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ 03 फरवरी, 2012 में खेला था.   

उन्होंने अपने T20 की शुरुआत लॉर्ड्स में नीदरलैंड के खिलाफ जून 05, 2009 को की थी, साथ ही उन्होंने आखिरी टी20 वेस्ट इंडीज के खिलाफ केंसिंग्टन ओवल में 23 ​​जनवरी, 2022 को खेला था. 

इयोन मॉर्गन का आईपीएल करियर:

मॉर्गन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 14 मार्च, 2010 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ की थी. उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच 15 अक्टूबर, 2021 को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था.   

मॉर्गन इंडियन प्रीमियर लीग में 2011-12 सीज़न में, कोलकाता नाइट राइडर की खिताबी जीत का हिस्सा थे. वह पिछले साल के आईपीएल मेगा ऑक्शन में नहीं बिके थे.

इसे भी पढ़े:

Current Affairs Daily Hindi Quiz: 13 February 2023 - एयरो इंडिया 2023, इयोन मोर्गन, विमेन्स प्रीमियर लीग ऑक्शन

WPL Auction: यहाँ देखें विमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाडियों की लिस्ट

India's longest Expressway: भारत के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे के पहले फेज का उद्घाटन, जानें इसकी ये 10 खासियतें