Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में साइक्लोन गेब्रियल, साइप्रस के नए राष्ट्रपति, रेयाना बरनावी, दुबई-वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. साइक्लोन गेब्रियल को देखते हुए किस देश ने नेशनल इमरजेंसी की घोषणा की है?
(a) इंडोनेशिया
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) न्यूजीलैंड
(d) फिलीपींस
2. सऊदी अरब की पहली महिला अंतिरक्षयात्री कौन है, जो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के एक मिशन में शामिल है?
(a) जेसिका मीर
(b) रेयाना बरनावी
(c) नोरा अल मटरूश
(d) जैस्मीन मोगबेली
3. किसे हाल ही में जनवरी महीने के ICC मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) शुभमन गिल
(b) मोहम्मद सिराज
(c) डेवोन कॉनवे
(d) विराट कोहली
4. किस कंपनी की चीफ बिज़नेस ऑफिसर, मारनी लवीन ने 13 साल बाद कंपनी से इस्तीफा दे दिया?
(a) अल्फाबेट
(b) मेटा
(c) ट्विटर
(d) स्पेसएक्स
5. हाल ही में किसे साइप्रस का नया राष्ट्रपति चुना गया है?
(a) डेमेट्रिस सिलोरिस
(b) अन्निता डेमेट्रियौ
(c) एडमोस एडमौ
(d) निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स
6. 'स्वस्थ मन, स्वस्थ घर' किस मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी एक पहल है?
(a) आयुष मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) शिक्षा मंत्रालय
(d) गृह मंत्रालय
7. भारत के किस आईआईटी के छात्रों ने दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में गोल्ड मेडल जीता है?
(a) आईआईटी वाराणसी
(b) आईआईटी इंदौर
(c) आईआईटी मुंबई
(d) आईआईटी दिल्ली
उत्तर:-
1. (c) न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड में साइक्लोन गेब्रियल (Cyclone Gabrielle) से उत्पन्न खतरों को देखते हुए न्यूज़ीलैंड सरकार ने देश में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है. न्यूजीलैंड में साइक्लोन गेब्रियल के खतरों को देखते हुए देश में तीसरी बार नेशनल इमरजेंसी की घोषणा की है. 2011 के क्राइस्टचर्च भूकंप और 2020 में कोविड महामारी के बाद यह तीसरी राष्ट्रीय आपात स्थिति है. साइक्लोन गेब्रियल के चलते देश का उत्तरी द्वीप अधिक प्रभावित हुआ है. साइक्लोन गेब्रियल से उत्पन्न खतरों को देखते हुए न्यूज़ीलैंड सरकार ने करीब 509 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी है.
2. (b) रेयाना बरनावी
सऊदी अरब की पहली महिला अंतिरक्षयात्री, रेयाना बरनावी (Rayyana Barnawi) है जिन्हें इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजा जा रहा है. रेयाना बरनावी इस साल अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के 10 दिवसीय मिशन पर साथी अली अल-कर्नी (Ali Al-Qarni) के साथ जायेंगी. सऊदी अरब के दोनों अंतरिक्ष यात्री 2023 की दूसरी तिमाही में स्पेस स्टेशन की यात्रा करेंगे, जो AX-2 स्पेस मिशन के क्रू में शामिल हैं. बरनावी ne यूनिवर्सिटी ऑफ ओटागो से बायोमेडिकल साइंस में स्नातक की डिग्री हासिल की है. फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर में लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39A से स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट द्वारा क्रू मेंबर्स को स्पेस स्टेशन भेजा जायेगा.
3. (a) शुभमन गिल
भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को वनडे और T20 फॉर्मेट में शानादर प्रदर्शन के लिए जनवरी महीने के ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया गया है. जनवरी महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के अन्य दावेदारों में गिल के हमवतन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे थे, लेकिन गिल ने दोनों खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए यह अवार्ड जीता. इंग्लैंड की युवा सनसनी ग्रेस स्क्रिवेंस (Grace Scrivens) को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए जनवरी 2023 के लिए ICC महिला प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुना गया है.
4. (b) मेटा
मेटा की चीफ बिज़नेस ऑफिसर (CBO) मारनी लवीन ने 13 साल बाद कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. मेटा के अनुसार वह 21 फरवरी, 2023 को अपना पद छोड़ेंगी. हाल ही में कंपनी में नई छंटनियों की रिपोर्ट सामने आने के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है. कंपनी ने कुछ टीमों के पुनर्गठन के अलावा नवंबर 2022 में 11,000 कर्मचारियों को बर्खास्त करने की योजना की घोषणा की थी. मेटा (पूर्व में फेसबुक) एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है, कंपनी के फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे प्रोडक्ट्स है. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग है.
5. (d) निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स
साइप्रस के पूर्व विदेश मंत्री निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स (Nikos Christodoulides) को देश का राष्ट्रपति चुना गया है. वह 49 वर्ष की आयु में सबसे कम उम्र के नेता बन गए हैं. क्रिस्टोडौलाइड्स को 51.9 प्रतिशत वोट हासिल हुए. यह पहली बार है जब दो सबसे प्रमुख राजनीतिक समूहों के समर्थन के बिना कोई राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता है. पीएम मोदी ने निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स को साइप्रस का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है. साइप्रस, पूर्वी भूमध्य सागर में अनातोलियन प्रायद्वीप के दक्षिण में स्थित एक द्वीप देश है. इसकी राजधानी निकोसिया है और इस देश की मुद्रा यूरो है.
6. (b) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
"स्वस्थ मन, स्वस्थ घर" नवंबर 2022 से अक्टूबर 2023 तक चलने वाला एक वर्ष का अभियान है. यह 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है. यह नई राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति, 2017 के अनुरूप है साथ ही यह फिट इंडिया मूवमेंट, 2019 पर केंद्रित है. "स्वस्थ मन, स्वस्थ घर" अभियान के तहत, देश भर में 1.56 लाख आयुष्मान भारत - स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों में हर महीने की 14 तारीख को स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा.
7. (b) आईआईटी इंदौर
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) इंदौर के छात्रों ने दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में स्वर्ण पदक जीता है, साथ ही उन्हें AED 1 मिलियन भी प्रदान किये गए है. आईआईटी इंदौर के नियति तोताला और नील कल्पेशकुमार पारिख को मिस्र के राष्ट्रपति एबेल फत्ताह अल-सिसी द्वारा प्रतिष्ठित पदक प्रदान किया गया. इन छात्रों ने ब्लॉकचेन-आधारित रसीद जनरेशन ऐप 'ब्लॉकबिल' (Blockbill) को डेवलप किये है. “M-Gov Award” और “GovTech Award” संयुक्त अरब अमीरात सरकार द्वारा, वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट के हिस्से के रूप में आयोजित एक वार्षिक पुरस्कार हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation