Shane Warne passes away: विश्व के बेहतरीन स्पिनरों में शुमार आस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वार्न का 04 मार्च 2022 को निधन हो गया. वे 52 साल के थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी निधन हुई. शेन वॉर्न थाईलैंड में मौजूद थे.
Former Australian Cricketer Shane Warne dies of ‘suspected heart attack’, aged 52, says Fox Sports pic.twitter.com/cgocTvhLCC
— ANI (@ANI) March 4, 2022
शेन वार्न दुनिया के दिग्गज स्पिनर माने जाते थे. उन्होंने दुनिया के हर मैदान पर अपनी करिश्माई गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन किया. वॉर्न की मैनेजमेंट टीम की तरफ से जारी बयान के अनुसार, कोह सामुई के एक विला में शेन बेहोश पाए गए थे.
शेन वॉर्न का आखिरी ट्वीट
शेन वॉर्न ने 04 मार्च 2022 को सुबह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रॉड मार्श के निधन पर ट्वीट किया था. उन्होंने इसमें मार्श के निधन पर दुख जताया था. यह उनके जीवन का आखिरी ट्वीट साबित हुआ.
Sad to hear the news that Rod Marsh has passed. He was a legend of our great game & an inspiration to so many young boys & girls. Rod cared deeply about cricket & gave so much-especially to Australia & England players. Sending lots & lots of love to Ros & the family. RIP mate❤️
— Shane Warne (@ShaneWarne) March 4, 2022
वीरेंद्र सहवाग ने शोक जताया
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रहे वीरेंद्र सहवाग ने शोक जताते हुए लिखा है कि उन्हें भरोसा ही नहीं हो रहा है कि शेन वॉर्न नहीं रहे.
Cannot believe it.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 4, 2022
One of the greatest spinners, the man who made spin cool, superstar Shane Warne is no more.
Life is very fragile, but this is very difficult to fathom. My heartfelt condolences to his family, friends and fans all around the world. pic.twitter.com/f7FUzZBaYX
शेन थाईलैंड की विला में बेसुध पाए गए थे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शेन वॉर्न थाईलैंड की एक विला में बेसुध पाए गए थे. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों के सभी प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.
शेन वॉर्न के बारे में
शेन वॉर्न ने 23 साल की उम्र में भारत के खिलाफ साल 1992 में सिडनी टेस्ट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था.
उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच (last test match) जनवरी 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में ही खेला था.
शेन वार्न का जन्म 13 सितंबर 1969 को आस्ट्रेलिया में हुआ था. उन्होंने आस्ट्रेलिया के लिए साल 1992 से लेकर साल 2007 तक क्रिकेट खेली. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 145 टेस्ट मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 708 विकेट लिए थे.
वॉर्न ने साल 1993 से साल 2005 तक 194 वनडे में 293 विकेट लिये. 1999 क्रिकेट विश्व कप की विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनका महत्वपूर्ण योगदान था.
वे मुरलीधरन के बाद विश्व के दूसरे गेंदबाज बने थे, जिन्होंने टेस्ट और वनडे मैचों को मिलाकर 1000 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए.
उन्होंने हाल ही में लीडेंड क्रिकेट लीग में भी हिस्सा लिया था. उन्होंने साल 2008 में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स को पहला खिताब दिलाया था.
शेन वार्न ने साल 1993 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट क्रिकेट की अपनी पहली गेंद से माइक गैटिंग को पैरों के बीच से गेंद निकालकर आउट किया था. उनकी इस गेंद को 'बॉल ऑफ़ दि सेंचुरी' कहा जाता है.
वे ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट और 194 वनडे में नेतृत्व किया था. इसके अतिरिक्त वे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 55 मैच खेले थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation