Shane Warne passes away: दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न का निधन, जानें सबकुछ

Mar 4, 2022, 21:03 IST

शेन वार्न दुनिया के दिग्गज स्पिनर माने जाते थे. उन्होंने दुनिया के हर मैदान पर अपनी करिश्माई गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन किया.

Australian cricket legend Shane Warne passes away
Australian cricket legend Shane Warne passes away

Shane Warne passes away: विश्व के बेहतरीन स्पिनरों में शुमार आस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वार्न का 04 मार्च 2022 को निधन हो गया. वे 52 साल के थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी निधन हुई. शेन वॉर्न थाईलैंड में मौजूद थे.

शेन वार्न दुनिया के दिग्गज स्पिनर माने जाते थे. उन्होंने दुनिया के हर मैदान पर अपनी करिश्माई गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन किया. वॉर्न की मैनेजमेंट टीम की तरफ से जारी बयान के अनुसार, कोह सामुई के एक विला में शेन बेहोश पाए गए थे.

शेन वॉर्न का आखिरी ट्वीट

शेन वॉर्न ने 04 मार्च 2022 को सुबह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रॉड मार्श के निधन पर ट्वीट किया था. उन्होंने इसमें मार्श के निधन पर दुख जताया था. यह उनके जीवन का आखिरी ट्वीट साबित हुआ.

वीरेंद्र सहवाग ने शोक जताया

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रहे वीरेंद्र सहवाग ने शोक जताते हुए लिखा है कि उन्हें भरोसा ही नहीं हो रहा है कि शेन वॉर्न नहीं रहे.

शेन थाईलैंड की विला में बेसुध पाए गए थे

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शेन वॉर्न थाईलैंड की एक विला में बेसुध पाए गए थे. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों के सभी प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.

शेन वॉर्न के बारे में

शेन वॉर्न ने 23 साल की उम्र में भारत के खिलाफ साल 1992 में सिडनी टेस्ट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था.

उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच (last test match) जनवरी 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में ही खेला था.

शेन वार्न का जन्म 13 सितंबर 1969 को आस्ट्रेलिया में हुआ था. उन्होंने आस्ट्रेलिया के लिए साल 1992 से लेकर साल 2007 तक क्रिकेट खेली. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 145 टेस्ट मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 708 विकेट लिए थे. 

वॉर्न ने साल 1993 से साल 2005 तक 194 वनडे में 293 विकेट लिये. 1999 क्रिकेट विश्व कप की विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनका महत्वपूर्ण योगदान था.

वे मुरलीधरन के बाद विश्व के दूसरे गेंदबाज बने थे, जिन्होंने टेस्ट और वनडे मैचों को मिलाकर 1000 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए.

उन्होंने हाल ही में लीडेंड क्रिकेट लीग में भी हिस्सा लिया था. उन्होंने साल 2008 में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स को पहला खिताब दिलाया था.

शेन वार्न ने साल 1993 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट क्रिकेट की अपनी पहली गेंद से माइक गैटिंग को पैरों के बीच से गेंद निकालकर आउट किया था. उनकी इस गेंद को 'बॉल ऑफ़ दि सेंचुरी' कहा जाता है.

वे ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट और 194 वनडे में नेतृत्व किया था. इसके अतिरिक्त वे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 55 मैच खेले थे.

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News