दक्षिण अफ्रीकी लेखक, फिल्म निर्माता और फोटोग्राफर लिदुदुमालिन्गानी मोमबूती ने 5 जुलाई 2016 को वर्ष 2016 का प्रतिष्ठित केन पुरस्कार जीता. यह पुरस्कार उन्हें उनकी लघु फिल्म मेमोरीज वी लॉस्ट के लिए दिया गया है.
इसके साथ ही लिदुदुमालिन्गानी को 10000 यूरो और अमेरिका के जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में राइटर–इन रेजिडेंस के तौर पर एक महीने तक रहने का भी सम्मान दिया गया है.
लघु फिल्म में स्किट्सफ्रीनीअ (एक प्रकार का पागलपन) से निपटने जैसे कठिन विषय की पड़ताल की गई है. फिल्म में खूबसूरती से बनाए गए ईस्टर्न केप में दो युवा भाई–बहनों के बीच प्यार का चित्रण किया गया है.
केन पुरस्कार के बारे में
• केन पुरस्कार अफ्रीकी लेखकों को अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित होने वाले उनके लघु कथाओं के लिए दिया जाना वाला वार्षिक साहित्य पुरस्कार है.
• इसकी स्थापना यूनाइटेड किंग्डम में 2010 में हुई थी. इसका नाम बुकर समूह प्रकाशन के पूर्व अध्यक्ष सर माइकल हैरिस केन के नाम पर रखा गया है.
• इस पुरस्कार के तहत विजेता को 10000 यूरो की धनराशि दी जाती है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक पाठकों तक इसे पहुंचा कर अफ्रीकी लेखकों की समृद्धि और विविधता को प्रोत्साहित और उजागर किया जाता है.
• इसे पहले अफ्रीकन बुकर कहा जाता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation