स्पेस एक्स ने 18 जुलाई 2016 को अंतरराष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन के लिए एक अनाम ड्रैगन कार्गो कैप्सूल प्रक्षेपित किया. इसमें अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) के लिए विशेष उपकरण भेजे गये जो 2015 में रॉकेट धमाके के कारण तबाह हो गये थे. यह लॉन्च नासा को आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने में सहायता करेगा.
ड्रैगन स्पेसशिप को लगभग 23000 किलोग्राम वजनी उपकरणों के साथ प्रक्षेपित किया गया. इसमें अन्तरिक्ष में रह रहे वैज्ञानिकों के लिए विशेष उपकरण भी भेजे गये हैं.
फ्लोरिडा स्थित केप केनवेरेल से भेजे गये कार्गो को सफलतापूर्वक अन्तरिक्ष में छोड़ कर फाल्कन 9 सुरक्षित वापिस लौट आया.
इसकी सहायता से डीएनए सीक्वेंसर और 2.4 मीटर व्यास वाला मेटल डॉकिंग रिग भी अंतरिक्ष स्टेशन भेजा गया. इसे पृथ्वी की सतह से तकरीबन चार सौ किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित आइएसएस से जोड़ा जाएगा.
स्पेस एक्स अब तक पांच सफल रॉकेट लैंडिंग करा चुका है. पहली सफल लैंडिंग दिसम्बर 2015 में हुई जबकि अन्य तीन अप्रैल (एक) एवं मई (दो) में की गयीं.
ड्रैगन स्पेसशिप
• यह एक स्वतंत्र रूप से उड़ान भरने वाला विमान है जिसे उद्यमी एलेन मस्क की कम्पनी स्पेस एक्स द्वारा विकसित किया गया.
• इसे लॉन्च व्हीकल फाल्कन 9 द्वारा अन्तरिक्ष में छोड़ा जाता है, यह यात्री विमान ड्रैगन 2 का भी विकास कर रहा है.
• इसका विकास सामान एवं यात्री दोनों को अन्तरिक्ष में ले जाने हेतु किया गया है.
• ड्रैगन ने पहली बार वर्ष 2012 में पहला कमर्शियल विमान होते हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर कार्गो पहुँचाने के रिकॉर्ड बनाया था. अब तक यह कार्य केवल सरकारी विमानों द्वारा ही किया जाता रहा है.
• केवल यही इकलौता विमान है जो अन्तरिक्ष में कार्गो पहुंचा कर वापिस पृथ्वी पर लौट सकता है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation