Sudan Coup: सूडान में तख्तापलट, सेना ने प्रधानमंत्री को हिरासत में लिया

Oct 25, 2021, 18:38 IST

Sudan Coup: सूडान के सूचना मंत्रालय ने गिरफ़्तार किए गए लोगों को रिहा करने और सरकार का तख़्ता पलटने की कोशिशों को रोकने की अपील की है.

Sudan's military dissolves civilian government and arrests leaders
Sudan's military dissolves civilian government and arrests leaders

Sudan Coup: सेना ने सूडान में देश के प्रधानमंत्री और अंतरिम सरकार के कई मंत्रियों समेत कई सदस्यों को गिरफ़्तार कर लिया है. सूडान में सैन्य तख्तापलट हो गया है. सेना ने सूडान के अंतरिम प्रधानमंत्री को हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही कई अन्य शीर्ष लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. वहीं, देश के मुख्य लोकतंत्र समर्थक समूह सूडानीज प्रोफेशनल्स एसोसिएशन ने सैन्य तख्तापलट का मुकाबला करने के लिए लोगों से सड़कों पर उतरने का आह्वान किया है.

सूडान के सूचना मंत्रालय ने गिरफ़्तार किए गए लोगों को रिहा करने और सरकार का तख़्ता पलटने की कोशिशों को रोकने की अपील की है. सेना और नागरिक सरकार के बीच हफ्तों से जारी तनाव के बीच देश तख्तापलट की तरफ बढ़ रहा है. रायटर के अनुसार सूडान की सेना ने प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक, मंत्रिमंडल के अधिकांश सदस्यों और बड़ी संख्या में सरकार समर्थक पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है.

समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक तख्तापलट के समर्थन में बयान जारी करने से इनकार करने के बाद प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक को हिरासत में लिया गया और एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है. सूडानी सैन्य और अर्धसैनिक बलों ने राजधानी खार्तूम में नागरिकों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया है.

सड़कों पर अफ़रा-तफ़री

दो साल पहले लंबे समय से सूडान पर राज कर रहे उमर अल-बशीर के सत्ता से हटाए जाने के बाद एक अंतरिम सरकार अस्तित्व में आई थी. तभी से सेना और नागरिक सरकार में तकरार की स्थिति बनी हुई है. ये अभी भी साफ़ नहीं है कि असल में ये गिरफ़्तारियां किसने करवाई हैं.

जोसेप बोरेल ने क्या ट्वीट किया

यूरोपीय संघ के विदेश मामलों के प्रमुख जोसेप बोरेल ने ट्वीट किया कि सूडान में सैन्य बलों द्वारा अंतरिम प्रधानमंत्री सहित कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को हिरासत में लेने की खबर ‘‘अत्यधिक चिंतित’’ करने वाली है और वह उत्तर पूर्व अफ्रीकी राष्ट्र में घटनाओं पर नजर रखे हुए हैं.

सूडान में राजनीतिक स्थिरता

आज़ादी के बाद यानी साल 1956 से ही सूडान में राजनीतिक स्थिरता नहीं हासिल की जा सकी है और यहाँ तख़्तापलट की लगातार कई कोशिशें हो चुकी हैं. हालाँकि हाल के महीनों में अंतरिक सरकार को मिलने वाले समर्थन में कमी आई है क्योंकि सूडान की अर्थव्यवस्था मुश्किल दौर से गुज़र रही है.

अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स स्थगित

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खार्तूम में सेना और अर्धसैनिक बल तैनात हैं और लोगों की आवाजाही सीमित कर दी गई है. खार्तूम एयरपोर्ट भी बंद कर दी गई है और सारी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स स्थगित कर दी गई हैं. यह गिरफ्तारी ऐसे समय हुई है जब दो सप्ताह पहले ही सूडान के आम नागरिकों और सैन्य नेताओं के बीच तनाव बढ़ गया था.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News