Aus vs Ind: सूर्यकुमार 30 साल की उम्र के बाद इंटरनैशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले पहले भारतीय बने

भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 30 साल की उम्र के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले पहले भारतीय बन गए है. सूर्यकुमार ने अपना टेस्ट डेब्यू 32 साल 148 दिन की उम्र में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ किया.

सूर्यकुमार 30 साल की उम्र के बाद इंटरनैशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले पहले भारतीय बने
सूर्यकुमार 30 साल की उम्र के बाद इंटरनैशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले पहले भारतीय बने

भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 30 साल की उम्र के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले पहले भारतीय बन गए है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू के साथ ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. सूर्यकुमार को आज से विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर में शुरू हुई चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के दौरान पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने डेब्यू कैप प्रदान की.

32 साल की उम्र में किया टेस्ट डेब्यू:

सूर्यकुमार यादव ने अपना टेस्ट डेब्यू 32 साल 148 दिन की उम्र में किया जो अपने आप में एक रिकॉर्ड से कम नहीं है. इससे पहले सूर्या ने अपना इंटरनेशनल T20 डेब्यू 30 साल 181 दिन की उम्र में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ 14 मार्च, 2021 को किया था.    

सूर्यकुमार ने अपना ODI डेब्यू 30 साल 307 दिन की उम्र में आर.प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ 18 जुलाई, 2021 को किया था. T20 इंटरनेशनल में सूर्या के नाम अभी तक 3 शानदार शतक और 13 अर्द्धशतक भी दर्ज है.

दो और खिलाड़ियों ने किया डेब्यू: 

सूर्यकुमार के अलावा,  इस मैच के दौरान भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के.एस. भरत ने भी अपना टेस्ट डेब्यू किया. उनको भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट कैप प्रदान की. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से टोड मर्फी (Todd Murphy) ने भी अपना टेस्ट डेब्यू किया.

हाल ही में ICC T20 मेन्स क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर चुने गए:

सूर्यकुमार को हाल ही में वर्ष 2022 के लिए ICC मेन्स T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. सूर्यकुमार यादव ने वर्ष 2022 में 31 इंटरनेशनल मैचों में शानदार औसत के साथ 1164 रन बनाये. वह 2022 में 187.43 की शानदार स्ट्राइक-रेट से 1164 रन बनायें थे.

ICC T20 रैंकिंग में है टॉप पर है सूर्या:

सूर्यकुमार यादव इस समय MRF टायर्स आईसीसी मेन्स T20I प्लेयर रैंकिंग में टॉप पर है. उनके इस समय 906 रेटिंग पॉइंट है. उनके बाद पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान 836 रेटिंग पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर है. सूर्या का प्रदर्शन वर्ष 2022 में शानदार रहा था जिसके दम पर उन्हें भारत की टेस्ट टीम में भी सेलेक्ट किया गया है.      

इसे भी पढ़े:

Cricket: टेस्ट क्रिकेट इतिहास में, इस खिलाड़ी ने दो देशों के लिए जड़ा शतक, ऐसा करने वाले दूसरे क्रिकेटर बने

Quad Nations: क्वाड देशों ने लॉन्च किया 'क्वाड साइबर चैलेंज', जानें साइबर सिक्यूरिटी कैसे होगी मजबूत?

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play