देशभर के करोड़ों बैंक उपभोक्ताओं के लिए बड़ी एवं उपयोगी खबर है. दरअसल, बैंक खुलने के समय में आज (18 अप्रैल 2022) से बदलाव किया गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) निर्देशानुसार, 18 अप्रैल से देश के सभी बैंक 10 बजे के बजाय एक घंटे पहले यानी सुबह 9 बजे से खुलने लगे.
आपको बता दें कि इससे ग्राहकों को बैंक में पहुंचकर अपना काम कराने हेतु पूरे एक घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा. दिल्ली समेत समूचे देश में बैंकों के खुलने के समय में बड़ा बदलाव हो गया है. इससे उपभोक्ताओं को सहूलियत होगी.
आरबीआई ने क्या कहा?
दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी आदेश के बाद आज (18 अप्रैल) से बैंकों के खुलने के समय में बदलाव कर दिया गया है. अब बैंक सुबह 9 बजे खुल जाएंगे, जबकि बैंकों के बंद होने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसका मतलब कि अब पहले की तुलना में उपभोक्ता एक घंटा अतिरिक्त बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.
आरबीआई के पूरा आदेश क्या है?
भारतीय रिजर्व बैंक के आदेश के मुताबिक, आगामी 18 अप्रैल से देशभर में बैंकों के खुलने के समय में बदलाव कर दिया गया है. आरबीआई के आदेश के बाद अब 18 अप्रैल से प्रत्येक कार्य दिवस पर बैंक सुबह 9 बजे से खुल जाएंगे. सबसे अच्छी बात यह है कि बैंकों के बंद होने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
कार्डलेस ट्रांजैक्शन शुरू करने का निर्देश
आरबीआई ने हाल ही में सभी बैंकों को कार्डलेस ट्रांजैक्शन शुरू करने का निर्देश दिया है. नए नियम के अनुसार सभी बैंकों को कार्डलेस एटीएम ट्रांजैक्शन की सुविधा जल्द शुरू करने का आदेश दिया गया है. अब ग्राहक यूपीआई के जरिए बैंकों से तथा ATM से पैसे निकाल सकेंगे. आरबीआई का कहना है कि कार्डलेस ट्रांजैक्शन के जरिए एटीएम फ्रॉड से बचने में आसानी होगी.
पृष्ठभूमि
आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते बैंकों के दिन में खुलने के समय को घटा दिया गया था. अब रिजर्व बैंक के निर्देश के अनुसार अब फिर से इसे सामान्य कर दिया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation