जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप-10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से –विराट कोहली और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
1.भारत सरकार ने ब्रह्मोस, तेजस, एस्ट्रा मिसाइल सहित 156 रक्षा उपकरणों के निर्यात को दी मंजूरी
सरकार द्वारा कुल मिलाकर, 156 रक्षा उपकरणों के निर्यात के लिए यह मंजूरी दी गई है ताकि मैत्रीपूर्ण देशों को भारतीय हथियारों के निर्यात को बढ़ावा दिया जा सके. इससे पहले, भारत ने आकाश मिसाइल के निर्यात के लिए अपनी मंजूरी दे दी थी.
उक्त नीति के अनुसार, भारत सरकार अब वर्ष, 2025 तक 35,000 करोड़ (5 बिलियन अमेरिकी डॉलर) रुपये के मूल्य के रक्षा उपकरणों के निर्यात को हासिल करने के उद्देश्य से अपने रक्षा निर्यात को बढ़ाने उम्मीद जता रही है.
2.रिलायंस को अमेरिका से मिला दुनिया का पहला 'कार्बन-न्यूट्रल' तेल
अमेरिकी आपूर्तिकर्ता ने एक बयान में यह कहा कि, रिलायंस को 2 मिलियन बैरल खेप मिली है. ऑक्सी लो कार्बन वेंचर्स (OLCV), जो यूएस ऑयल मेजर ऑक्सिडेंटल की डिवीजन है, ने यह कार्बन-न्यूट्रल तेल रिलायंस को दिया था.
यह सौदा ऊर्जा उद्योग का पहला प्रमुख पेट्रोलियम शिपमेंट है, जिसके लिए समस्त क्रूड लाइफ साइकिल से जुड़े ग्रीनहाउस गैस (GHG) उत्सर्जन, अंत उत्पादों के दहन के माध्यम से अच्छी तरह से, ऑफसेट किया गया है. इसे मैक्वेरी ग्रुप के कमोडिटीज और ग्लोबल मार्केट्स ग्रुप (मैक्वेरी) के संयोजन से व्यवस्थित किया गया था.
3.विराट कोहली लगातार चौथे साल सबसे मूल्यवान भारतीय सेलिब्रिटी बने, जानें दूसरे स्थान पर कौन
ब्रांड मूल्यांकन के बारे में बताने वाली कंपनी डफ ऐंड फेल्प्स ने 04 फरवरी 2021 को यह जानकारी दी. इस लिस्ट ने 5.11 करोड़ डॉलर के मूल्यांकन के साथ शाहरुख खान चौथे स्थान पर हैं. जबकि दीपिका पादुकोण 5.04 करोड़ डॉलर के साथ पांचवें स्थान पर रहीं. आलिया भट्ट छठे स्थान पर रहीं.
विराट कोहली लगातार चौथे साल सबसे वैल्युएबल सेलिब्रिटी बने हुए हैं और कोविड-19 महामारी के बावजूद उसका ब्रांड वैल्यू 23.77 करोड़ डॉलर पर स्थिर है. अक्षय कुमार का ब्रांड वैल्यू 13.8 फीसदी की बढ़त के साथ 11.89 करोड़ अमेरिकी डॉलर रहा और वह दूसरे स्थान पर हैं.
4.आरबीआई ने रेपो रेट 4 प्रतिशत पर बरकरार रखा, जानिए विस्तार से
आरबीआई गवर्नर ने वित्त वर्ष 2021-22 में जीडीपी ग्रोथ रेट 10.5 प्रतिशत रखने का अनुमान जताया है. साथ ही चालू वित्त वर्ष की चैथी तिमाही में खुदरा महंगाई दर का लक्ष्य संशोधित कर 5.2 प्रतिशत कर दिया है. आपको बता दें कि आरबीआई की नजर राजकोषीय घाटे को कम करने पर है.
आरबीआई ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट 10.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है, जबकि, आर्थिक सर्वे में इसे 11 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया था. वहीं इस वित्त वर्ष जीडीपी में 7.7 प्रतिशत गिरावट का अनुमान जताया गया है.
5.जल शक्ति मंत्रालय ने गोवर्द्धन योजना पर एकीकृत पोर्टल की शुरूआत की
गोवर्द्धन योजना को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दूसरे चरण के तहत प्राथमिकता कार्यक्रम के तौर पर अपनाया जा रहा है. जलशक्ति मंत्रालय ही स्वच्छ भारत मिशन को लागू कर रहा है. इस पहल का उद्देश्य मवेशियों व जैव कचरे का प्रबंधन करना और किसानों की आय बढ़ाना है.
मंत्रालय के सचिव के मुताबिक, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, मवेशियों एवं जैव कचरे का प्रबंधन करने, पर्यावरण स्वच्छता में सुधार करने और बेक्टर जनित बीमारियों पर अंकुश लगाने एवं अन्य कार्यों में तकनीकी सहायता मुहैया कराने के लिये प्रत्येक जिले को 50 लाख रुपये तक का आर्थिक समर्थन देता है.
6.प्रधानमंत्री मोदी ने चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव का उद्घाटन किया. उन्होंने इस मौके पर डाक टिकट भी जारी किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चौरीचौरा शहीद स्थल पर मौजूद रहे. जबकि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहीं.
प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि चौरी चौरा में जो हुआ वो सिर्फ एक थाने में आग लगाने की घटना नहीं थी, इससे एक बड़ा संदेश अंग्रेजी हुकूमत को दिया गया. चौरी चौरा में जो हुआ उसका संदेश बहुत बड़ा और व्यापक था. पीएम मोदी ने इस खास मौके पर एक विशेष डाक टिकट भी जारी किया.
7.विश्व कैंसर दिवस कब और इसे क्यों मनाया जाता है?
विश्व कैंसर दिवस पर दुनिया भर में इस जानलेवा बीमारी को लेकर तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. बॉलीवुड की कई हस्तियां हैं, जिन्होंने कैंसर से जंग लड़ी हैं और जीती भी है. इनमें बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, मनीषा कोइराला और लीसा रे के नाम प्रमुखता से लिए जाते हैं.
विश्व कैंसर दिवस 2021 का थीम- "मैं हूं और मैं रहूंगा" (I am and I will) है. ये थीम साल साल 2019 से साल 2021 तक यानी कि तीन साल के लिए रखी गई थी. यह विषय कैंसर से लड़ने के लिए हर व्यक्ति के मूल्य पर प्रकाश डालता है. इसका मतलब होता है कि हर किसी में क्षमता है कि वह कैंसर से लड़ सकता है.
8.सऊदी अरब का बड़ा फैसला, भारत समेत 20 देशों से विमान सेवा को किया निलंबित
सऊदी अरब ने कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए यह प्रतिबंध लगाया है. हालांकि इस यात्रा प्रतिबंध में राजनयिकों, सऊदी नागरिकों, डॉक्टरों और उनके परिवार को छूट दी गई है. सऊदी अरब के इस प्रतिबंध से कई भारतीय प्रभावित हो सकते हैं जो सऊदी अरब में काम करते हैं.
सऊदी सरकार ने कहा कि देश के नागरिकों, राजनयिकों और स्वास्थ्यकर्मियों तथा उनके परिवार को इन देशों से आने की अनुमति होगी लेकिन उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय के बचाव के नियमों का पालन करना होगा. पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइंस के अनुसार, सऊदी अधिकारियों ने पाकिस्तान से लोगों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
9.अंडमान और निकोबार द्वीप समूह कोरोना से मुक्त होने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश
केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल चार हजार नौ सौ 32 मामलें आये थे. इसमें से 62 लोगों की मौत हो गई थी. अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में पिछले छह दिन में कोविड-19 (Corona in Andaman Nicobar) का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने 01 फरवरी 2021 को दी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोलकाता या चेन्नई से विमान या जहाज के जरिए यहां पहुंचने वाले किसी भी व्यक्ति को संक्रमण मुक्त होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट दिखाने के बाद ही प्रवेश मिलता है. कोविड-19 की वजह से यहां का पर्यटन उद्योग खासा प्रभावित हुआ.
10.87 साल के इतिहास में पहली बार नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, जानें वजह
बीसीसीआई ने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के बाद विजय हजारे ट्रॉफी को कराने का फैसला किया है. बीसीसीआई ने फैसला लिया है कि इस बार रणजी ट्रॉफी का आयोजन करना संभव नहीं है. बोर्ड सचिव जय शाह ने प्रदेश ईकाइयों को लिखे पत्र में यह जानकारी दी.
विजय हजारे ट्रॉफी के अलावा बीसीसीआई महिला सीनियर वनडे ट्रॉफी और अंडर-19 क्रिकेट में वीनू मांकड़ वनडे ट्रॉफी का आयोजन भी कराएगा. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने राज्य संघों को भेजे अपने पत्र में लिखा है कि यह फैसला राज्य संघों से मिले फीडबैक और कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए यह फैसला किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation