टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम: 23 सितंबर से 28 सितंबर 2019

Sep 28, 2019, 17:30 IST

जागरण जोश डॉट कॉम अपने पाठकों के लिए पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप-10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम प्रस्तुत कर रहा है.

/top 10 weekly current affairs
/top 10 weekly current affairs

जागरण जोश डॉट कॉम अपने पाठकों के लिए पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप-10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम प्रस्तुत कर रहा है.

1.Bhagat Singh Jayanti 2019: जानिए भगत सिंह के जीवन से जुड़ी 10 महत्वपूर्ण बातें

नौजवानों के दिलों में भगत सिंह ने आजादी का उमंग भरा था. उन्होंने 23 साल की उम्र में देश के लिए अपनी जान दे दी थी. महात्‍मा गांधी ने जब साल 1922 में चौरीचौरा कांड के बाद असहयोग आंदोलन को समाप्त करने की घोषणा की तो भगत सिंह का अहिंसावादी विचारधारा से मोहभंग हो गया था.

14 वर्ष की आयु में ही भगत सिंह ने सरकारी स्‍कूलों की पुस्‍तकें और कपड़े जला दिये. इसके बाद इनके पोस्‍टर गांवों में छपने लगे थे. परिजनों ने जब भगत सिंह की शादी करवानी चाही तो वे घर छोड़कर भाग गये. भगत सिंह को फिल्में देखना तथा रसगुल्ले खाना बहुत ही पसंद था.

2.विश्व डिजिटल प्रतिस्पर्धा रैंकिंग में भारत 44वें स्थान पर, जाने चीन किस स्थान पर

डिजिटल प्रतिस्पर्धा के मामले में भारत ने चार पायदान की छलांग लगायी है. भारत ने डिजिटल प्रौद्योगिकी की खोज तथा उसे अपनाने हेतु ज्ञान और भविष्य की तैयारियों के मामले में सुधार दर्ज किया है. आईएमडी की ओर से जारी इस सूची में अमेरिका पहले स्थान पर है.

भारत इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (आईएमडी) की विश्व डिजिटल प्रतिस्पर्धात्मकता रैकिंग 2019 के मुताबिक, भारत साल 2018 में 48वें स्थान से आगे बढ़कर साल 2019 में 44वें पायदान पर पहुंच गया है. चीन ने रैंकिंग में सबसे लंबी छलांग लगाई है, वे 30वें स्थान से 22वें स्थान पर पहुंच गया है.

3.सऊदी अरब का ऐतिहासिक फैसला, पहली बार जारी करेगा पर्यटकों को टूरिस्ट वीजा

सऊदी अरब पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु अब पर्यटक वीजा जारी करेगा. सऊदी अरब ने यह घोषणा विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर किया. सऊदी अरब अब अपनी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने हेतु तेल पर निर्भरता कम करना चाहता है. पर्यटन बढ़ने से सऊदी अरब की आय बढ़ेगी.

मौजूदा समय में सऊदी अरब में केवल विदेश से नौकरी के लिए आने वाले कामगारों, उनके परिवारवालों तथा मक्का-मदीना जाने वाले मुस्लिम तीर्थयात्रियों हेतु ही वीजा जारी होता है. सऊदी अरब में यूनेस्को की पांच विश्व विरासत स्थल, शानदार स्थानीय संस्कृति और प्राकृतिक संपदा है.

4.World Tourism Day 2019: क्यों मनाया जाता है विश्व पर्यटन दिवस, जाने इसके उद्देश्य और महत्व

इस दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को यह बताना है की पर्यटन किस तरह से रोजगार निर्माण, स्थाई समाज तथा समावेशी विकास हेतु जरूरी है और पर्यटन कैसे प्राकृतिक संसाधनों और सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण के लिए भी अहम हैं. इस दिवस का लक्ष्य लोगों को पर्यटन के महत्व के प्रति जागरूक करना है.

पर्यटन का महत्व तथा लोकप्रियता को देखते हुये विश्व पर्यटन दिवस मनाने की शुरुआत की गई. पर्यटन के प्रति लोगों को को जागरूक करने हेतु संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन प्रत्येक साल विश्व पर्यटन दिवस की थीम अलग-अलग रखता है.

5.आईसीसी डिमेरिट प्वाइंट सिस्टम क्या है और यह कैसे काम करता है?

विराट कोहली को मैदान पर अपने खराब व्यवहार के कारण से तीन डिमेरिट अंक मिल चुके हैं. कोहली अब निलंबित होने से सिर्फ एक डिमेरिट अंक दूर हैं. सितंबर 2016 में आइसीसी के नए नियम लागू हुआ था. विराट कोहली 24 महीने से कम समय में तीन डिमेरिट अंक अर्जित कर चुके हैं.

15 जनवरी 2018 को विराट कोहली को सबसे पहला डिमेरिक अंक प्रिटोरिया में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध हुए टेस्ट के दौरान मिला था. इसके बाद साल 2019 विश्व कप के दौरान 22 जून को अफगानिस्तान के विरुद्ध हुए मैच में अत्यधिक अपील के कारण से दूसरा डिमेरिट अंक मिला था.

6.भारत-अमेरिका और जापान के बीच मालाबार सैन्य अभ्यास का शुभारंभ

भारत-अमेरिका और जापान के तीनों देशो की नौसेनाओं के बीच त्रिपक्षीय समुद्रीय अभ्यास मालाबार के 23वें संस्करण का आयोजन 26 सितंबर से 4 अक्टूबर 2019 तक जापान के तट के समीप किया जा रहा है. इस युद्धाभ्यास में तीनों ही देश अपनी सामरिक तथा सैन्य साझेदारी का संयुक्त प्रदर्शन भी करेंगे.

यह युद्धाभ्यास भारत-जापान-अमरीका नौसेना सहयोग को और मजबूती प्रदान करेगा तथा साझा मूल्यों एवं सिद्धांतों पर आधारित पारस्परिकता में वृद्धि करेगा. इस युद्धाभ्यास में सतह, उप-सतह तथा वायु क्षेत्रों में जटिल सामुद्रिक ऑपरेशन शामिल होंगे.

7.केंद्र सरकार ने शुरू किया सर्वोच्च नागरिक सम्मान पुरस्कार

सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार गृह मंत्रालय द्वारा शुरू करने की एक अधिसूचना जारी की गई थी. इस पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बढ़ावा देने और एक मजबूत और अखण्ड भारत के मूल्य को सुदृढ़ करने में उल्लेखनीय और प्रेरक योगदान के लिए सम्मानित करना है.

गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पुरस्कार में एक पदक तथा एक प्रशस्ति पत्र होगा. यह सम्मान विशेष स्थिति तथा अत्यधिक सुयोग्य मामलों को छोड़कर मरणोपरांत प्रदान नहीं किया जाएगा. इस पुरस्कार के साथ कोई भी मौद्रिक राशि या नकद पुरस्कार संबद्ध नहीं होगा.

8.प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में गांधी सोलर पार्क का उद्घाटन किया

इस कार्यक्रम में बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, न्‍यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न, दक्षिण कोरिया के राष्‍ट्रपति मून-जाए-इन भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्‍त राष्‍ट्र मुख्‍यालय में जिस 'गांधी सोलर पार्क' का उद्घाटन किया, वह 50 किलोवाट का है.

भारत ने यूएन मुख्यालय की छत पर स्थापित सौर पैनलों को उपहार में दिया है. इन सौर पैनलों से अधिक से अधिक 50 किलोवाट विद्युत उत्पादन किया जा सकता है. यूएन मुख्यालय में अब हरित ऊर्जा का उपयोग किया जायेगा. यह जलवायु परिवर्तन से लड़ने की भारत की प्रतिबद्धता का प्रतीक है.

9.अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा

दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा पुरस्कार माना जाता है. मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में 50 साल पूरे कर चुके हैं. सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उन्हें ये पुरस्कार दिए जाने की जानकारी दी है. उन्हें ये सम्मान दिये जाने के कारण पूरा देश और अंतरराष्ट्रीय समुदाय ख़ुश है.

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में 'मेगा स्टार' और 'बिग बी' के नाम से भी प्रसिद्ध हैं. उनकी पहली फ़िल्म 'सात हिंदुस्तानी' साल 1969 में रिलीज़ हुई थी. उन्होंने साल 1973 में फ़िल्म 'ज़ंजीर' से बॉक्स ऑफि़स पर कामयाबी की दस्तक दी और क़रीब दो दशक तक हिंदी फ़िल्मों के सबसे सफल नायक बने रहे.

10.FIFA Best Player 2019 Awards: लियोनेल मेसी ने रचा इतिहास, छठी बार हासिल किया अवार्ड

लियोनेल मेसी छह बार यह पुरस्कार जीतने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गये हैं. क्रिस्चियानो रोनाल्डो उनसे केवल एक पुरस्कार पीछे हैं. दूसरी ओर, वूमेन ऑफ द ईयर' का ख़िताब मेगन रपिनो ने जीता है. मेगन रैपिनो ने अमेरिका की टीम को विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी.

क्रिस्चियानो रोनाल्डो ने यह पुरस्कार पांच बार जीता है. वर्ष 2018 में क्रोएशिया के लुका मोदरिच ने मेसी और रोनाल्डो का वर्चस्व तोड़ते हुए यह पुरस्कार हासिल किया था. लियोनेल मेसी ने साल 2018-19 में देश और क्लब के लिए कुल 58 मैच खेले. उन्होंने इस दौरान 54 गोल दागे.

करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS

 

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News