जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप-10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से –भारतीय अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय विज्ञान दिवस आदि शामिल हैं.
1.भारत बना दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था: रिपोर्ट
भारतीय अर्थव्यवस्था ने साल 2019 में ब्रिटेन और फ्रांस को पीछे छोड़ दिया है. यह जानकारी अमेरिका के रिसर्च इंस्टीट्यूट वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू ने एक रिपोर्ट से दी है. रिपोर्ट के अनुसार भारत की जीडीपी पिछले साल 2.94 लाख करोड़ डॉलर (209 लाख करोड़ रुपए) के स्तर पर पहुंच गई.
रिपोर्ट के मुताबिक भारत का सर्विस सेक्टर दुनिया के तेजी से बढ़ते सेक्टर में से एक है. भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में पिछले 25 सालों में तेजी से वृद्धि हुई है. रिपोर्ट के अनुसार इस समय ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था 2.83 ट्रिलियन डॉलर है.
यह दिवस ‘रमन प्रभाव’ की खोज के कारण मनाया जाता है. इस खोज के कारण सीवी रमन को साल 1930 में नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. यह किसी भी भारतीय एवं एशियन व्यक्ति द्वारा जीता गया पहला नोबल पुरस्कार था.
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाये जाने का मुख्य उद्देश्य देश में विज्ञान के प्रति लोगों की रुचि में बढ़ोतरी करना है. सीवी रमन का जन्म 07 नवंबर 1888 को ब्रिटिश भारत में तत्कालीन मद्रास प्रेसीडेंसी (तमिलनाडु) में हुआ था. उन्होंने कोलकाता में साल 1907 में असिस्टेंट अकाउटेंट जनरल की नौकरी की.
3.Hurun Global Rich List 2020: मुकेश अंबानी विश्व के 9वें सबसे अमीर शख्स, जाने पहले स्थान पर कौन
रिपोर्ट के मुताबिक, अंबानी की संपत्ति 67 बिलियन डॉलर हैं और वे प्रत्येक घंटे सात करोड़ रुपये कमाते हैं. मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर शख्स और विश्व के 9वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2020 में अमेजन के चीफ जेफ बेजोस पहले स्थान पर है.
रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस समूह के प्रमुख मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. कोटक बैंक के उदय कोटक की कुल नेटवर्थ 15 अरब डॉलर है और वे सूची में छठे स्थान पर हैं. वे विश्व में सबसे अमीर बैंकर भी हैं.
4.पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता मारिया शारापोवा ने संन्यास की घोषणा की
शारापोवा ने वोग एंड वैनेटी फेयर में आलेख में लिखा कि हाल के सालों में लगातार होने वाली चोटों ने उन्हें यह फैसला लेने पर मजबूर किया. मारिया शारापोवा का जन्म 19 अप्रैल 1987 को हुआ था. मारिया शारापोवा फिलहाल 369वीं रैंकिंग पर हैं.
मारिया शारापोवा ने अपने लेख लिखा कि मैंने अपनी जिंदगी टेनिस को दी, टेनिस ने मुझे जिंदगी दी. मैं इसे हर दिन याद करूंगी. उन्होंने 14 साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू किया था. उन्होंने साल 2004 में विंबलडन के तौर पर अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था.
5.बालाकोट एयर स्ट्राइक की पहली बरसी: जानें विस्तार से कब क्या हुआ?
हाल ही में वायुसेना प्रमुख भदौरिया ने श्रीनगर एयरबेस में 51 स्क्वाड्रन कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन नजीर के साथ मिराज-2000 तथा सुखोई-30 एमकेआई विमानों के साथ मिशन के लिए उड़ान भरी.
जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में एक साल पहले 14 फरवरी को सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के काफिले पर हमला हुआ था. इस हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे. इस बदले में भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित जैश के आतंकी कैंप को नेस्तानबूद कर दिया था.
6.सबसे प्रदूषित देशों में भारत का 5वां स्थान, जानें पाकिस्तान किस स्थान पर
विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट-2019 का यह डेटा आइक्यू एयर विजुअल के शोधकर्ताओं ने तैयार किया है. यह रिपोर्ट प्रत्येक साल तैयार होती है. नई रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि विश्व के तीस सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में 21 भारत के हैं.
विश्व के कई देश वायु प्रदूषण की समस्या का सामना कर रहे हैं. ऐसे में जारी की गई यह रिपोर्ट बहुत ही महत्वपूर्ण है. दिल्ली के कुछ इलाकों में नवंबर 2019 में वायु गुणवत्ता सूचकांक 800 को पार कर गया था.
7.मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक का निधन, जानें विस्तार से
मिस्र के सरकारी न्यूज़ एजेंसी ने होस्नी मुबारक के निधन की पुष्टि की है. मिस्र में प्रदर्शनकारियों की हत्या में उन्हें भी दोषी ठहराया गया था. हालांकि बाद में अदालत के फैसले को बदल दिया गया था और मार्च 2017 में बाहर आ गए थे.
होस्नी मुबारक का जन्म 04 मई 1928 को नील डेल्टा में एक गांव में हुआ था. वे मुहम्मद अली पाशा के बाद सबसे लंबे समय से मिस्र के शासक रहे हैं. उन्होंने अरब जगत के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देश का नेतृत्व किया था.
8.घोंघे की नई प्रजाति का नाम ग्रेटा थनबर्ग के नाम पर रखा गया
वैज्ञानिकों ने यह नाम पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के सम्मान में दिया है. यह निर्णय जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता फैलाने में ग्रेटा के प्रयासों हेतु वैज्ञानिकों ने लिया. पत्रिका 'बायोडायवर्सिटी डेटा' में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि घोंघे की यह प्रजाति कैनेओगैस्ट्रोपोडा समूह की है.
वैज्ञानिकों का कहना है कि ग्रेटा थनबर्ग के नामकरण के पीछे उनका मुख्य उद्देश्य दुनिया को ग्रेटा थनबर्ग के प्रयासों के प्रभाव और महत्व के बारे में सूचित करना है. मौजूदा जेनरेशन को पर्यावरण के प्रति उत्तरदायी बनाने के लिए भी यह निर्णय लिया गया है.
9.सेंट्रल एक्साइज दिवस 2020: जानिए इस दिवस का महत्व और पृष्ठभूमि
इस दिवस का मुख्य उद्देश्य केंद्रीय उत्पाद और कस्टम बोर्ड ऑफ इंडिया का अर्थव्यवस्था में योगदान का सम्मान करना है. इसके अतिरिक्त यह दिवस माल निर्माण व्यवसाय में भ्रष्टाचार की जाँच करने के लिए भी मनाया जाता है.
केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अधीन राजस्व विभाग का एक हिस्सा है. इस अवसर पर केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड देश भर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करता है.
10.नेशनल वॉर मेमोरियल की पहली वर्षगांठ मनाई गई
इस युद्ध स्मारक का पिछले वर्ष उद्घाटन हुआ था उसके बाद से अब तक लगभग 21 लाख लोगों ने यहां विज़िट की है. राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के उद्घाटन का पहला सालगिरह समारोह आधिकारिक तौर पर 22 फरवरी 2020 को तीनों सेनाओं के बैंड प्रदर्शन के साथ शुरू किया गया था.
नेशनल वॉर मेमोरियल अथवा राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 फरवरी 2019 को किया गया था. राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर उन 25,942 सैनिकों के नाम उकेरित किये गये हैं. वास्तुकला की दृष्टि से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक गोलाकार आधार के मध्य में स्थापित एक स्तंभ है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation